Sunday, September 21, 2025

वास्तु दोष या कोई और वजह... नई सचिवालय बिल्डिंग में क्यों नहीं बैठते हैं सीएम रेवंत रड्डी?

SHARE

 वास्तु दोष या कोई और वजह... नई सचिवालय बिल्डिंग में क्यों नहीं बैठते हैं सीएम रेवंत रड्डी?



तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी राज्य सचिवालय की नई बिल्डिंग में बैठना पसंद नहीं करते। वे अपने सभी काम बंजारा हिल्स स्थित पुलिस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि नई इमारत में कुछ वास्तु दोष हैं जिसके कारण सीएम रेवंत रेड्डी वहां अशांति महसूस करते हैं। हालांकि सचिवालय में मंत्रियों और मुख्य सचिवों के कार्यालय हैं।

नई सचिवालय बिल्डिंग में क्यों नहीं बैठते हैं सीएम रेवंत रड्डी? (फाइल फोटो)


 तेलंगाना के सीएम ए. रेवंत रेड्डी इन दिनों राज्य सचिवालय की नई बिल्डिंग में बैठना नहीं पसंद करते हैं। रेवंत रेड्डी से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि जब किसी प्रतिनिधि से मिलना होता है, या फिर किसी मेहमान से मुलाकात करनी होती है, तो सीएम इस बिल्डिंग में जाते हैं।


दरअसल, सूबे के सीएम रेवंत रेड्डी अपने सभी काम बंजारा हिल्स स्थित हाई सिक्योरिटी वाले तेलंगाना पुलिस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से कर रहे हैं। हालांकि, राज्य सचिवालय की नई बिल्डिंग में ही मंत्रियों, मुख्य सचिवों समेत शीर्ष अधिकारियों के दफ्तर हैं।


नई इमारत में क्यों नहीं बैठते हैं सीएम?

तेलंगानाट्रिब्यून वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, बताया जाता है कि ये नई इमारत 650 करोड़ रु. में बनी है। इसी सात मंजिला इमारत में सीएम का कार्यालय है। ये नई इमारत तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के समय में तैयार की गई थी। चूंकि यह सीएम का ऑफिस होना था, इस लिहाज से इसे भव्य बनाया गया।


वहीं, इस बात का भी दावा किया जाता है कि नई बिल्डिंग में मौजूद कुछ वास्तु दोष हैं। इसी कारण सीएम यहां नहीं बैठते हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इमारत का मुख्य प्रवेश द्वार पहले पूर्व दिशा की ओर था। हालांकि, बाद में इसको बंद कर के दक्षिण-पूर्व में कर दिया गया।

क्या इस इमारत में ठीक महसूस नहीं करते हैं सीएम

रेवंत के करीबियों का मानना है कि सीएम रेवंत रेड्डी इस इमारत में बार-बार अशांति महसूस करते हैं। वहीं, जब इससे जुड़ी जांच की गई तो पाया गया कि इस इमारत में वास्तु दोष है। इनको ठीक करने का उपाय की बजाय सीएम ने पुलिस कंट्रोल रूम में बैठना ठीक समझा। केवल किसी खास मौकों पर ही सीएम इस बिल्डिंग में आते हैं।



कर्मचारी आज भी करते हैं इस बिल्डिंग में काम

गौरतलब है कि भले ही सीएम रेवंत रेड्डी इस इमारत में बैठना ना पसंद करते हों, या फिर उन्हें इसमें अशांति महसूस होती हो। लेकिन इस बिल्डिंग नें कई सरकारी कर्मचारी अपना काम करते हैं। दावा किया गया है कि सीएम रेवंत रेड्डी जब पदभार ग्रहण करने के बाद इस इमारत में बैठ, तो कुछ मीटिंग्स की बातें भी लीक हो गईं।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: