Wednesday, September 17, 2025

सुरेश रैना से लेकर विश्वनाथन आनंद तक, पीएम मोदी को खेल जगत ने दी जन्मदिन की बधाई

SHARE

 सुरेश रैना से लेकर विश्वनाथन आनंद तक, पीएम मोदी को खेल जगत ने दी जन्मदिन की बधाई



PM Modi turns 75 today प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देशभर से लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। खेल जगत के कई दिग्गजों ने भी उन्हें बधाई देना सुबह से ही शुरू कर दिया। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना वेंकटेश प्रसाद समेत कई खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को शानदार अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।



PM Modi Turns 75: पीएम मोदी का आज जन्मदिन

 PM Modi turns 75 today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देशभर से लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। खेल जगत के कई दिग्गजों ने भी उन्हें बधाई देना सुबह से ही शुरू कर दिया।


भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना, वेंकटेश प्रसाद समेत कई खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को शानदार अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
PM Modi Turns 75: पीएम मोदी का आज जन्मदिन

Suresh Raina ने यूं किया बर्थडे विश

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक्स पर लिखा,


"हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में भारत ने विकास, वैश्विक पहचान और राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। आपकी दूरदृष्टि हमारे राष्ट्र को और अधिक प्रगति और समृद्धि की ओर ले जाती रहे। #HappyBdayModiji"

वेंकटेश प्रसाद ने भी दी शुभकामनाएं

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने एक्स पर लिखा,


"माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। राष्ट्र के प्रति आपकी अथक ऊर्जा और समर्पण हम सबको, मुझे भी, गहराई से प्रेरित करता है। ईश्वर आपको खुशियां, स्वस्थ जीवन और भारत सेवा के अनेक वर्ष प्रदान करें। #HappyBirthdayModiji"


विजेंदर सिंह ने यूं किया बर्थडे विश


अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने पीएम मोदी को बर्थडे विश किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं"


Viswanathan Anand ने लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा

भारत के पहले ग्रैंड मास्टर विश्वनाथन आनंद ने एक्स पर पीएम मोदी संग अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह पीएम मोदी के साथ गुजरात में नेशनल चैंपियनशिप के दौरान चेस खेलते हुए नजर आए। उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनके लिए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया।




विश्वनाथन ने लिखा,


"जब मैं शतरंज की अपनी जर्नी को पीछे मुड़कर देखता हूं, तो कुछ यादें हमेशा दिल में जगह बना लेती हैं। सिर्फ बोर्ड से नहीं, बल्कि जीवन से भी जुड़ी हुई। ऐसी ही एक याद गुजरात की है। सालों पहले जब मैं अहमदाबाद में नेशनल चैंपियनशिप खेलने गया था, तो मेरी एक छोटी-सी आदत थी। खुद को एक गुजराती थाली खिलाकर खुश करना। यह मेरे लिए खेल के बाहर की एक छोटी-सी खुशी थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी जिंदगी की यह छोटी-सी बात एक दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा याद और मनाई जाएगी। मुझे आज भी वह पल याद है, जब एक सामान्य बातचीत के दौरान मैंने मोदी जी से अपने गुजराती थाली के शौक का जिक्र किया। यह सुनते ही उन्होंने मुस्कुराकर कहा कि अच्छा, तो चलो चलते हैं। बिना किसी औपचारिकता के वे मुझे स्टेट गेस्ट हाउस ले गए, जहां हम दोनों ने साथ बैठकर स्वादिष्ट गुजराती थाली का आनंद लिया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि आपको सबसे बेहतरीन थाली खिलाऊं, जिसे आप हमेशा याद रखें। यह मेरे लिए बेहद विनम्र और अविस्मरणीय अनुभव था। एक सबक कि सच्चे नेता आपको सिर्फ बड़े विजन से नहीं, बल्कि ऐसे छोटे-छोटे पलों से भी जोड़ते हैं। जो बात मुझे हमेशा प्रेरित करती है, वह है उनका संतुलन। एक ओर वे अनुशासित, कुशल और बेहद पेशेवर हैं, उनकी पूरी टीम घड़ी की तरह सटीक काम करती है। दूसरी ओर वे बेहद सहज, गर्मजोशी से भरे और हल्के-फुल्के स्वभाव के हैं। अक्सर मजाक करके माहौल को हल्का कर देते हैं और आपको अपनापन महसूस कराते हैं। यह दूरदृष्टि और मानवीयता का दुर्लभ संगम ही उन्हें विशेष बनाता है। मैंने शतरंज की दुनिया में भी उनकी नवाचारी सोच देखी। प्रधानमंत्री मोदी जी ने ही यह सुझाव दिया था कि शतरंज ओलंपियाड, भले ही ओलंपिक से अलग हो, लेकिन उसका भी टॉर्च रिले होना चाहिए। यह एक क्रांतिकारी विचार था, और पहली बार शतरंज ओलंपियाड में टॉर्च सेरेमनी की शुरुआत हुई। आज यह हमारे खेल की गौरवशाली परंपरा बन चुकी है, जिसे पूरी दुनिया ने अपनाया है। जल्द ही दिल्ली में शतरंज नेताओं का यह हस्तांतरण समारोह हुआ और यह विरासत उनकी ही सोच से जन्मी। मेरे लिए NarendraModi जी सिर्फ भारत के नेता नहीं हैं, बल्कि दिल और दिमाग से प्रेरित करने वाले व्यक्तित्व हैं। चाहे एक साधारण गुजराती थाली हो या वैश्विक स्तर पर शतरंज में नई परंपरा, वे हर जगह विनम्रता, नवाचार और अपनापन की मिसाल छोड़ते हैं।"
SHARE

Author: verified_user

0 comments: