Teachers day 2025 मां-बाप के बाद अगर जिंदगी में कोई सबसे बड़ा गुरु होता है तो वह टीचर्स हैं। जो बच्चों को सिर्फ किताबी कीड़ा नहीं बनाती बल्कि जिंदगी से जुड़ा ज्ञान भी देती हैं। फिल्मी पर्दे पर भी शिक्षकों के रूप हमें देखने को मिले हैं। इन 7 स्टार्स ने पर्दे पर टीचर का किरदार अदा कर फैंस का दिल जीता

स्कूल के दिन किसी भी बच्चे के लिए बेहद खास होते हैं। वहां पर अगर टीचर की मार होती है, तो मॉनिटर बनने पर उनकी शाबाशी भी एक अलग तरह की खुशी देती है। बड़े होने और नौकरी के दिनों में सभी को सबसे ज्यादा याद अपने स्कूल के दिन ही आते हैं, जब बच्चे आपस में बात किया करते थे कि कौन सी टीचर खडूस है और कौन सी उनकी फेवरेट
हर बच्चे के स्कूल में कोई न कोई ऐसी टीचर होती है, जिनके प्रति क्लास के एक बच्चे की लाइकिंग तो जरूर होती है। हम सभी को अपार ज्ञान देने वाली उन्हीं टीचर के अलग-अलग रूप को बॉलीवुड फिल्मों में भी बड़ी ही खूबसूरती से उतारा गया है। ये 7 बॉलीवुड के एक्टर्स हैं जिन्होंने पर्दे पर टीचर का किरदार अदा किया है, तो चलिए बिना देरी किए देख लेते हैं उन एक्टर्स की लिस्ट:
सुष्मिता सेन
जब बात टीचर की हो तो सबसे पहले दिमाग में मिस 'चांदनी' का नाम आता है। फराह खान की फिल्म 'मैं हूं ना' में सुष्मिता सेन ने एक अध्यापिका का किरदार अदा किया था, वह एक ऐसी टीचर बनी थीं, जिन्हें देखने के बाद स्टूडेंट शाह रुख खान के मुंह से गाने ही निकल जाते थे।
Photo Credit- Imdb
बमन ईरानी
स्वीट और क्यूट टीचर का रूप जहां सुष्मिता सेन ने दिखाया, तो वहीं बमन ईरानी 'वायरस' थे। आमिर खान-आर माधवन और शरमन जोशी स्टारर फिल्म 'थ्री-इडियट्स' पूरी इंजीनियरिंग कॉलेज पर बनी है, जहां के प्रेशर को आमिर ने बड़ी ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। फिल्म में बमन ईरानी ने एक खडूस टीचर का किरदार अदा किया है।
Photo Credit- Imdb
शाह रुख खान
स्कूल लाइफ की सबसे अच्छी बात ये होती है कि वहां पर हर कदम पर हमें गाइड करने के लिए कोई न कोई शिक्षक जरूर होता है, फिर चाहे बात पढ़ाई की हो या खेल की। शाह रुख खान ने भी फिल्म 'चक दे इंडिया' में टीचर का किरदार निभाया था। वह एक ऐसे टीचर थे जिन्होंने अपने खिलाड़ियों को सिखाया कि कैसे मैच विनर बने और उनके बीच टीम स्पिरिट पैदा की।
Photo Credit- Imdb
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन भी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में टीचर का किरदार अदा कर चुके हैं। इसमें उनके साथ रानी मुखर्जी थीं, जो फिल्म में ब्लाइंड और डेफ दोनों होती हैं। अंधेरी और खामोशी की दुनिया में उसकी लाइफ तब बदलती है, जब उसकी जिंदगी में शिक्षक के रूप में देबराज आते हैं, जिनके साथ उनका एक गहरा रिश्ता बन जाता है।
Photo Credit- Imdb
रानी मुखर्जी
अपनी वीकनेस को अगर ताकत बना लो, तो कोई भी जंग जीती जा सकती है, यही सिखाती है फिल्म 'हिचकी', जिसमें रानी मुखर्जी ने एक ऐसी टीचर का किरदार अदा किया था, जिन्हें टॉरेट सिंड्रोम होता है। ये एक ऐसी बीमारी है, जिसमें सामने वाले को बोलने में दिक्कत होती है। रानी ने इस फिल्म के माध्यम से जहां कभी हार न मानने का संदेश दिया था, तो वहीं उन्होंने फिल्म में पहली बार इस बीमारी से भी लोगों को अवगत करवाया था।
Photo Credit- Imdb
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन भी पर्दे पर टीचर की भूमिका निभा चुके हैं। ये फिल्म आनंद कुमार की रियल कहानी पर आधारित है। एक गणितज्ञ ने कैसे सामाजिक और फाइनेंनशियल क्राइसेस के बाद भी बिहार के गरीब बच्चों को IIT की तैयारी करवाता है, जिससे उनकी जिंदगी में काफी बदलाव आते हैं, ये दर्शाती है।
Photo Credit- Imdb
आमिर खान
जब बात टीचर्स की हो तो आमिर खान को हम कैसे भूल जाए। आमिर खान ने एक या दो नहीं, बल्कि तीन फिल्मों में टीचर्स की भूमिका अदा की है। उन्होंने तारे जमीन पर में शिक्षक की भूमिका निभाई थी, उसके बाद दंगल में पिता होने के साथ-साथ वह गीता और बबीता के टीचर भी थे।
Photo Credit- Imdb
उनकी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'सितारे जमीन पर' में भी उन्होंने एक ऐसे शिक्षक का किरदार निभाया था, जो पहले तो अड़ियल होता है, लेकिन धीरे-धीरे उसे स्पेशल एबल बच्चों से धीरे-धीरे प्यार हो जाता है।
0 comments: