Friday, September 12, 2025

रजत पाटीदार ने 'सुपरमैन' बनकर लपका हैरतअंगेज कैच,

SHARE

 रजत पाटीदार ने 'सुपरमैन' बनकर लपका हैरतअंगेज कैच,


सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच बेंगलुरु के बीसीसीआई सीईजी ग्राउंड में दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। सेंट्रल जोन के कप्‍तान रजत पाटीदार ने सारांश जैन की गेंद पर सलमान निजार का शानदार कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। सेंट्रल जोन ने साउथ जोन को पहली पारी में केवल 149 रन पर समेटा।



सलमान निजार का रजत पाटीदार ने अविश्‍वसनीय कैच लपका

HIGHLIGHTSरजत पाटीदार ने सलमान निजार का हैरतअंगेज कैच लपका
सेंट्रल जोन ने साउथ जोन को 149 रन पर ऑलआउट किया
सारांश जैन और कुमार कार्तिकेय ने आपस में 9 विकेट बाटे


 सेंट्रल जोन और साउथ जोन के बीच बेंगलुरु के सीईजी ग्राउंड पर दलीप ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला जा रहा है। सारांश जैन (5 विकेट) और कुमार कार्तिकेय (4 विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत सेंट्रल जोन ने साउथ जोन की पहली पारी केवल 149 रन पर समेट दी।


सेंट्रल जोन के कप्‍तान रजत पाटीदार ने इस दौरान एक हैरतअंगेज लपका और सुर्खियों में छा गए। पाटीदार ने दूसरी स्लिप से दौड़ लगाकर सिली प्‍वाइंट के हाथ से छूटे कैच को आगे डाइव लगाकर पकड़ा। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।



पाटीदार ने लपका अविश्‍वसनीय कैच

यह घटना साउथ जोन की पारी के 49वें ओवर की है। ऑफ स्पिनर सारांश जैन ने तीसरी गेंद फ्लाइट देते हुए गुड लेंथ स्‍पॉट पर डाली, जिस पर सलमान निजार फ्रंटफुट डिफेंस करने गए। हालांकि, गेंद उनके बल्‍ले के ऊपरी हिस्‍से पर लगकर सिली प्‍वाइंट के फील्‍डर की तरफ गई। सिली प्‍वाइंट के फील्‍डर ने दाएं ओर हाथ लगाया और एक हाथ से कैच लपकने का प्रयास किया।


हालांकि, गेंद उनके हाथ से फिसल गई। दूसरी स्‍लिप में मौजूद कप्‍तान रजत पाटीदार ने सिली प्‍वाइंट के फील्‍डर की तरफ दौड़ लगाई और फिर आगे डाइव लगाकर जबरदस्‍त कैच लपका। पाटीदार के इस कैच की जमकर तारीफ हो रही है और सोशल मीडिया पर यह क्लिप आग की तरह फैली। सलमान निजार ने 52 गेंदों में दौ चौके और एक छक्‍के की मदद से 24 रन बनाए।

सारांश-कार्तिकेय का जलवा

बता दें कि सेंट्रल जोन के ऑफ स्पिनर सारांश जैन और कुमार कार्तिकेय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ जोन को पहले ही दिन पहली पारी में 149 रन पर समेट दिया। सारांश जैन ने 24 ओवर में दो मेडन सहित 49 रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं, कुमार कार्तिकेय ने 21 ओवर में एक मेडन सहित 53 रन देकर चार विकेट चटकाए। सेंट्रल जोन ने दूसरे दिन खबर लिखे जाने तक 100 रन से ज्‍यादा की बढ़त हासिल की थी।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: