Wednesday, September 10, 2025

Citroen की कारों को खरीदना हो गया आसान, GST में बदलाव के बाद 2.7 लाख से ज्‍यादा कम हो गई कीमत

SHARE

 Citroen की कारों को खरीदना हो गया आसान, GST में बदलाव के बाद 2.7 लाख से ज्‍यादा कम हो गई कीमत



Citroen price वाहन निर्माता सिट्रॉएन की ओर से भारत में कई सेगमेंट में कारों को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से जीएसटी दरों में बदलाव के बाद अपनी कारों की कीमत कम की गई है। सिट्रॉएन की ओर से किस गाड़ी की कीमत में कितनी कमी की गई है। नई कीमतों को कब से लागू किया जाएगा। आइए जानते हैं।



सिट्रॉएन ने अपनी कारों की कीमत में कितनी कमी की है।


 देश में जीएसटी परिषद की बैठक के बाद हुई घोषणा के बाद से कारों की कीमत में काफी बदलाव आ रहा है। कई निर्माताओं की ओर से अपनी कारों की कीमत में कमी की घोषणा भी की है। Citroen की ओर से भी अपनी कारों की कीमत को सुधारा गया है। अब किस गाड़ी की कीमत में कितनी कमी की गई है। नई कीमतों को कब से लागू किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।


Citroen को खरीदना हुआ आसान

वाहन निर्माता सिट्रॉएन की ओर से देश में कई कारों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जीएसटी दरों में बदलाव के बाद अपनी कारों की कीमत में भारी कटौती की है। जिसके बाद इन कारों को खरीदना काफी आसान हो गया है।


किस गाड़ी की कीमत कितनी हुई कम

निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली C5 Aircross की कीमत में 2.7 लाख रुपये तक कम किए गए हैं। इसके अलावा Basalt और Basalt X की एक्‍स शोरूम कीमत 7.95 लाख रुपये से शुरू होगी। Citreon Aircross की कीमत में 50 हजार रुपये, C3 की कीमत में 84 हजार रुपये, C3X की कीमत में भी 84 हजार रुपये तक की कमी की गई है। कीमत में कमी के बाद अब सिट्रॉएन की सबसे सस्‍ती कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली Citroen C3 और C3X की एक्‍स शोरूम कीमत 4.80 लाख रुपये से शुरू होगी।


कब से लागू होगी कीमत

सिट्रॉएन की ओर से जानकारी दी गई है कि वह नई कीमतों को 22 सितंबर से लागू कर देगी। जिसके बाद देशभर में निर्माता की कारों को नई कीमत पर खरीदा जा सकता है।
सरकार ने की थी घोषणा

केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि वाहनों पर लगने वाली जीएसटी की स्‍लैब को बदला जाएगा। जिसके बाद अधिकतर वाहनों की कीमत में कमी की गई है।


कई निर्माता कर चुके हैं कीमत में बदलाव

सिट्रॉएन के अलावा भी कई और निर्माता अपनी कारों की कीमतों में बदलाव कर चुके हैं। इनमें Mercedes Benz, Audi, Hyundai, Tata, Mahindra, Skoda, Toyota, Nissan, MG, Volkswagen, Honda जैसे निर्माता शामिल हैं।


SHARE

Author: verified_user

0 comments: