Thursday, September 4, 2025

कभी हनुमान के किरदार Dara Singh को दी थी टक्कर, अब इस हाल में गुजरा कर रहा है एक्टर

SHARE

 कभी हनुमान के किरदार Dara Singh को दी थी टक्कर, अब इस हाल में गुजरा कर रहा है एक्टर



Jai Hanuman टीवी सीरियल एक वक्त पर दूरदर्शन पर काफी लोकप्रिय हुआ करता था। इस शो में हनुमान का किरदार जिस अभिनेता ने निभाया था एक वक्त पर उसकी तुलना रामांनद सागर की रामायण (Ramayan Hanuman) में हनुमान बनने वाले दिग्गज एक्टर दारा सिंह से होने लगी थी। आइए जानते हैं कि यहां किस कलाकार के बारे में जिक्र हो रहा है।


दूरदर्शन पर हनुमान बना था ये एक्टर (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

छोटे पर्दे के लोकप्रिय धार्मिक टीवी शोज के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें जय हनुमान (Jai Hanuman) का नाम भी शामिल होता है, जिसे 90 के दशक में दूरदर्शन टीवी चैनल (Doordarshan Old Tv Show) पर टेलीकास्ट किया गया था। लंबे समय तक ये माइथोलॉजिकल शो दर्शकों का फेवरेट बना रहा है और इसने देशवासियों की भरपूर मनोरंजन भी किया।

आज हम आपको जय हनुमान में बजरंग बली की भूमिका निभाने वाले एक्टर के बारे में अहम जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से एक वक्त पर रामानंद सागर की रामायण (Ramayan) में हनुमान बनने वाले एक्टर दारा सिंह को टक्कर दे दी थी। आइए जानते हैं कि वह कौन सा अभिनेता है।



ये एक्टर बना था हनुमान

1997 में निर्देशक संजय खान के निर्देशन में जय हनुमान टीवी सीरियल को दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया गया था। इस शो का कास्ट आज भी काफी कल्ट मानी जाती है। खासतौर पर भगवान हनुमान के लीड रोल में नजर आने वाले एक्टर राज प्रेमी (Raj Premi) ने अपने शानदार अभिनय से हर किसी का दिल जीत लिया था।





फोटो क्रेडिट- फेसबुक

राज प्रेमी ही वो कलाकार हैं, जिन्होंने उस वक्त हनुमान के रोल के लिए लोकप्रिय रहने वाले दिग्गज अभिनेता दारा सिंह को कड़ी टक्कर दी थी। जय हनुमान धारावाहिक से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले एक्टर राज प्रेमी आज सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार हैं, लगातार काम कर रहे हैं। उनका एक्टिंग करियर अभी भी एक्टिव है।





फोटो क्रेडिट- फेसबुक

छोटे पर्दे के अलावा वह बॉलीवुड के फेमस कलाकार हैं। सुपरस्टार सलमान खान की वीर फिल्म में उन्होंने अहम योगदान अदा किया था। इसके अलावा भी कई मूवीज में नजर आ चुके हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं-


इलाका


प्यारी दादी मां




क्रांतिवीर

दूसरी तरफ मन की आवाज प्रतिज्ञा, महाभारत और चंद्रगुप्त मौर्य जैसे कई धारावाहिकों में राज प्रेमी साहब अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ चुके हैं।
भोजपुरी सिनेमा के बड़े सुपरस्टार

हिंदी सिनेमा जगत के अलावा राज प्रेमी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम माने जाते हैं। उन्होंने पवन सिंह और खेसारी लाल यादव जैसे भोजपुरी सुपरस्टार्स के साथ कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। उनको इंडस्ट्री का वेटरन एक्टर भी कहा जाता है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: