Thursday, September 18, 2025

Dharmendra का इंटीमेट सीन देख Sunny Deol का भन्ना गया था दिमाग, इस डायरेक्टर की कर दी थी धुनाई

SHARE

 Dharmendra का इंटीमेट सीन देख Sunny Deol का भन्ना गया था दिमाग, इस डायरेक्टर की कर दी थी धुनाई



दिग्गज रोमांटिक और एक्शन हीरोज की लिस्ट में धर्मेंद्र का नाम जरूर लिया जाता है। उन्होंने बड़े पर्दे पर अपनी कई उम्दा परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल चुराया है। मगर क्या आपको पता है कि एक सीन के चक्कर में उनके बेटे सनी देओल (Sunny Deol) इतना गुस्सा हो गए थे कि डायरेक्टर को ही पीट दियाा था। जानिए इस बारे में।


सनी देओल ने डायरेक्टर की कर दी थी पिटाई। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 नई दिल्ली। क्या आपको पता है कि एक बार सनी देओल (Sunny Deol) ने अपने पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) का इंटीमेट सीन दिखाने के चलते एक डायरेक्टर को बुरी तरह पीट दिया था? हाल ही में दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप (Abhinav Kashyap) ने इस बारे में बात की है।


अनुराग कश्यप के भाई और डायरेक्टर अभिनव कश्यप इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने दबंग अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और उनके भाइयो अरबाज खान-सोहेल खान पर गंभीर आरोप लगाया। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में सनी देओल के डायरेक्टर को पीटने के बारे में भी बात की है।


सनी देओल से डर गए थे दबंग के डायरेक्टर

अभिनव कश्यप ने बॉलीवुड ठिकाना के साथ बातचीत में रिवील किया कि पहले वह दबंग में प्रजापति पांडे के रोल में विनोद खन्ना से पहले धर्मेंद्र को कास्ट करना चाहते थे। मगर वह डर गए थे। इसकी वजह सनी देओल का गुंडा डायरेक्टर कांति शाह को पीटना था। उन्होंने कहा, "मैं उनसे मिला, उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और कहा, 'बेटा मुझे सिर्फ ऐसा रोल दो जो महत्वपूर्ण हो, वरना मत दो।' उस समय यह चर्चा थी कि सनी देओल ने धर्मेन्द्र को गलत सीन करने के लिए मजबूर करने पर कांति शाह को पीटा था। मुझे डर लगने लगा। धर्मेन्द्र के हाथ बहुत बड़े थे और मुझे नहीं पता था कि क्या वे मुख्य भूमिका की उम्मीद कर रहे थे।"





क्यों सनी देओल ने कांति शाह को पीटा था?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब धर्मेंद्र का करियर सही नहीं चल रहा था, तब उन्होंने कांति के साथ एक सी-ग्रेट मूवी में काम किया था। इस फिल्म में कांति शाह ने धर्मेंद्र के साथ एक हार्ट अटैक सीन शूट किया था, लेकिन जब मूवी रिलीज हुई तो यह इंटीमेट सीन निकला। जबकि धर्मेंद्र ने यह सीन शूट किया ही नहीं था। उनका चेहरा मॉर्फ्ड था। कहा जाता है कि इस बात से गुस्साए सनी देओल ने कांति शाह को पीट दिया था।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: