Sunday, September 7, 2025

ऑफ कैमरा कैसे हैं बॉलीवुड सितारे, जेएफएफ के मंच पर Inayat Verma ने खोला राज

SHARE

 ऑफ कैमरा कैसे हैं बॉलीवुड सितारे, जेएफएफ के मंच पर Inayat Verma ने खोला राज



Jagran Film Festival 2025 राजधानी दिल्ली में जारी जागरण फिल्म फेस्टिवल 2025 के तीसरे दिन बाल कलाकार इनायत वर्मा (Inayat Verma) ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सिनेमा के कई बड़े स्टार्स संग काम करने के अनुभव को साझा किया है। साथ ही परम सुंदरी की शूटिंग को लेकर चर्चा की है।


जेएफएफ के मंच पर इनायत वर्मा (फोटो क्रेडिट- ध्रुव कुमार)


 जब हम आगे बढ़ते हैं तो हमें पसंद और नापसंद करने वाले दोनों तरह के लोग मिलते हैं। हमें सकारात्मक लोगों पर ध्यान देते हुए करियर में ऊंचाइयों को छूना है। अपनी पढ़ाई के साथ-साथ काम के बीच सामंजस्य रखती हूं।


मैं अभिनय के साथ पढ़ाई को भी उतनी ही अहमियत देती हूं। मैंने अभी तक जो उपलब्धि हासिल की है, उसमें मेरे माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान है। उनके सपोर्ट से ही यहां तक पहुंच पाई हूं। ये बातें महज चार वर्ष की उम्र से रियलिटी शो और फिल्मों के साथ करियर की शुरुआत करने वालीं बाल कलाकार इनायत वर्मा ने कही।


अन्य कलाकारों पर बोलीं इनायत

अभिषेक बच्चन, रणवीर कपूर, श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुकी इनायत को फिल्म फेस्टिवल में देखने और सुनने के लिए काफी भीड़ जुटी। जैसे ही इनायत ने हाल में प्रवेश किया दर्शक जोर-जोर से इनायत-इनायत चिल्लाने लगे। बातचीत के दौरान इनायत ने बताया कि रणबीर कपूर काम को लेकर बहुत फोकस्ड हैं।





फोटो क्रेडिट- ध्रुव कुमार

दूसरे कलाकारों के सीन को हिट बनाने के लिए भी जान लगा देते हैं। उनसे मेहनत करना सीखा। श्रद्धा कपूर के चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट होती है। थकान को चेहरे पर दिखने नहीं देती हैं। उनसे हर परिस्थिति का सामना करना जाना। अभिषेक बच्चन को फिल्मी जगत के अलावा भी बाकी फील्ड की बहुत जानकारी हैं। उनसे सीखा है कि एक्टिंग जैसे प्रोफेशन के लिए भी इंजीनियरिंग जैसा ज्ञान बहुत जरूरी है।


माता-पिता को करना चाहिए सपोर्ट- इनायत

अभिभावकों को समझना चाहिए बच्चों का पैशन इनायत कहती हैं कि चार साल की थी तब से डांस करना, पोज देना और फोटो क्लिक कराना बेहद पसंद था। इसलिए एक्टिंग के फील्ड में आई। इसमें ही आगे भी भविष्य बनाना है। जिस तरह मेरे माता-पिता ने पैशन को समझा और एक्टिंग में करियर बनाने में साथ दिया।





फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

सभी अभिभावकों को अपने बच्चों को समर्थन और सहयोग करना चाहिए। मैं पढ़ाई के साथ-साथ काम को बैलेंस करती हूं। फिल्म फेस्टिवल में इनायत के पिता मोहित और मां मोनिका वर्मा भी आए। उन्होंने कहा कि इनायत अदाकारी के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्वल हैं। इनायत हमारे लिए आदर्श बेटी है।


केरल का खाना और टूरिस्ट प्लेस है पसंद
केरल में शूटिंग का अनुभव

परम सुंदरी की केरल में शूटिंग के अनुभव बताते हुए इनायत ने बताया कि वहां पर स्पेशल थाली खाई थी। यह खाना किसी प्लेट में नहीं बल्कि केले के पत्ते पर परोसा गया था। पहली बार ऐसा कोई खाना खाया था। इसमें वेज और नानवेज सब कुछ था।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: