महादेव सट्टा एप के सभी आरोपियों को मिली जमानत, सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई
छत्तीसगढ़ के महादेव सट्टा एप मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसमें सभी 12 आरोपियों को जमानत मिल गई। ये सभी आरोपी पिछले ढाई साल से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद थे। जस्टिस एमएम सूदरैश और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने इस मामले की सुनवाई करते हुए भीम सिंह यादव अर्जुन यादव चंद्रभूषण वर्मा सतीश चंद्राकर समेत सभी आरोपियों को राहत दी।
महादेव सट्टा एप मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई (सांकेतिक तस्वीर)छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव सट्टा एप मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है। इस दौरान महादेव आनलाइन सट्टेबाजी केस के सभी 12 आरोपितो को जमानत मिल गई। ये सभी आरोपी पिछले ढाई साल से रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद है।
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस एमएम सूदरैश और सतीश चंद्र शर्मा की पीठ ने महादेव सट्टा एप मामले की सुनवाई की। इस दौरान इस सट्टा एप से जुड़े भीम सिंह यादव, अर्जुन यादव, चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर समेत सभी 12 आरोपियों को जमानत मिल गई है।
0 comments: