Thursday, December 11, 2025

'बिग बॉस 19' से निकलते ही एक्स कंटेस्टेंट पर लगा बड़ा आरोप, उठ रहे अमीरी पर सवाल

SHARE

 'बिग बॉस 19' से निकलते ही एक्स कंटेस्टेंट पर लगा बड़ा आरोप, उठ रहे अमीरी पर सवाल



बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) खत्म होने के बाद भी तान्या मित्तल (Tanya Mittal) किसी न किसी वजह से लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। पहले नीलम गिरी को अनफॉलो करने ...और पढ़ें




फिर विवादों में छाईं तान्या मित्तल। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। स्ट्रॉन्ग गेम के अलावा बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के घर में तान्या मित्तल (Tanya Mittal) अपनी अमीरी को लेकर हमेशा से ही सुर्खियों में रही हैं। वह खुद को हमेशा ही अमीर बताती हैं, लेकिन घरवाले और सोशल मीडिया यूजर्स इस पर सवाल उठाते रहते हैं। अब एक बार फिर तान्या की अमीरी पर सवाल उठ रहे हैं।


तान्या मित्तल बिग बॉस 19 खत्म होने के बाद विवादों में फंस गई हैं। पहले नीलम गिरी को अनफॉलो करने पर उन्होंने ध्यान खींचा था और अब एक स्टाइलिस्ट के आरोप के बाद वह चर्चा में आ गई हैं। तान्या पर स्टाइलिस्ट ने पैसे क्लियर न करने, कपड़े वापस न करने और स्टाइलिस्ट-डिजाइनर को नीचा दिखाने के लिए क्लास लगाई है।

स्टाइलिस्ट का तान्या मित्तल पर आरोप

स्टाइलिस्ट रिद्धिमा शर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में तान्या मित्तल पर आरोप लगाते हुए कहा, "मैंने हमेशा हर इंटरव्यू में तान्या को सपोर्ट किया है। आप मेरे सभी इंटरव्यू, मैंने जो बाइट्स रिकॉर्ड किए हैं, सेलिब्रिटी वोटिंग वीडियो, सपोर्टिंग वीडियो देख सकते हैं। यहां तक कि उनके अपने इंटरव्यू में भी मैं उन्हें सपोर्ट कर रही थी। मेरे से ही कपड़े सोर्स करवाकर हमें ही एटीट्यूड दिखा रही हैं।"

तान्या ने स्टाइलिस्ट को नहीं लौटाए कपड़े

रिद्धिमा ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, "और मैं एक बात साफ कर दूं। एक डिजाइनर और एक स्टाइलिस्ट में बहुत बड़ा फर्क होता है। मैं स्टाइलिस्ट हूं। पूरे एक हफ्ते तक हर साड़ी और लहंगा मैंने भेजा था और वे सभी महंगे थे। आप खुद ब्रांड्स चेक कर सकते हैं। अब तक कुछ भी वापस नहीं किया गया है। उन्हें कपड़े पसंद आए, लेकिन एक बार भी उन्होंने तारीफ नहीं की। अब वह मुंह बना रही हैं और टेलर-डिजाइनर के बारे में बात कर रही हैं? क्या एटीट्यूड है। बहुत बढ़िया। क्या इज्जत ऐसी होती है?"
SHARE

Author: verified_user

0 comments: