Tuesday, December 16, 2025

हिजाब मामले पर भड़कीं जायरा वसीम, दंगल गर्ल ने कहा 'बिना शर्त माफी मांगो'

SHARE

 हिजाब मामले पर भड़कीं जायरा वसीम, दंगल गर्ल ने कहा 'बिना शर्त माफी मांगो'



Nitish Kumar Viral Video: हाल ही में जायरा वसीम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक वीडियो पर आपत्ति जाहिर की है और जमकर भड़ास भी निकाली है। क्य ...और पढ़ें



सीएम नीतीश कुमार पर भड़कीं जायरा वसीम


एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म दंगल से सक्सेस पाने वाली जायरा वसीम (Zaira Wasim) अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं। मजहब की खातिर उन्होंने ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह दिया था। हालांकि सोशल मीडिया पर जायरा लगातार एक्टिव रहती हैं। बीते दिनों ही उन्होंने शादी भी की। हाल ही में जायरा वसीम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक वीडियो पर आपत्ति जाहिर की है और जमकर भड़ास भी निकाली है। क्या है ये पूरा मामला, आइए जानते हैं...

बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जायरा का गुस्सा

दरअसल हुआ ये कि हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक इवेंट में पहुंचे थे। यहां पर जब वो एक मुस्लिम महिला को एंप्लॉयमेंट लेटर दे रहे थे। इस बीच उन्होंने कुछ ऐसा किया कि सभी दंग भी रह गए। जब वो मुस्लिम महिला को लैटर देते हैं तो महिला के हिजाब को नीचे की ओर हटाते हैं।



इसी का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है और ये मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इसी बीच अब एक्ट्रेस जायरा वसीम ने इस पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जायरा ने कहा है कि उन्हें बिना शर्त इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। जायरा ने एक्स पर लिखा कि,


''एक महिला की इज्जत और गरिमा किसी खिलौने के समान नहीं है कि जिससे खेला जाए। खासकर पब्लिक स्टेज पर तो बिल्कुल नहीं। एक मुस्लिम महिला होने के नाते, दूसरी महिला का हिजाब इतनी लापरवाही से खींचे जाते देखना, साथ में उस बेफिक्र मुस्कान के साथ, बहुत गुस्सा दिलाने वाला था। आप ताकत आपको हदें पार करने की इजाजत नहीं देती। नीतीश कुमार को उस महिला से बिना शर्त के माफी मांगनी चाहिए।''
SHARE

Author: verified_user

0 comments: