Wednesday, December 10, 2025

Dhurandhar में चाय बेचती नजर आईं पाकिस्तान की वायरल गर्ल Washma Butt, एक मीम के कारण पूरे इंटरनेट पर हुई सर्च

SHARE

 Dhurandhar में चाय बेचती नजर आईं पाकिस्तान की वायरल गर्ल Washma Butt, एक मीम के कारण पूरे इंटरनेट पर हुई सर्च



Dhurandhar Memes: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' भले ही सीरियस मूवी हो, लेकिन इसके एक सीन पर मीम बनना शुरू हो गए हैं, जिसकी वजह से इस्लामाबाद की वायरल ग ...और पढ़ें




धुरंधर के कारण पाकिस्तान की वायरल गर्ल पर बने मीम्स/ फोटो- Instagram

 रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' कई कारणों से चर्चा में बनी हुई है। रियल लाइफ घटना से इंस्पायर इस फिल्म की कहानी लोगों का दिल छू रही है। हालांकि, इस फिल्म को लेकर पाकिस्तान और बलूचिस्तान के लोगों के अंदर काफी गुस्सा है।


आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' भले ही एक्शन और टेंशन से भरपूर फिल्म हो, लेकिन इस बीच ही इंटरनेट पर लोगों ने इस फिल्म में एक ऐसा फनी सीन ढूंढ निकाला है, जिस पर काफी मीम बन रहे हैं। धुरंधर के कारण कैसे इस्लामाबाद की रहने वाली वाश्मा बट रातों-रात भारत में वायरल हुईं, चलिए जानते हैं:


'धुरंधर' के इस सीन के कारण वायरल हो रही हैं वाश्मा बट

धुरंधर में आदित्य धर ने एक सीन फिल्माया है, जिसमें मोहम्मद आलम (Gaurav Gera) हमजा को पकिस्तान की एक बिरयानी और चाय की शॉप पर साथ में चाय पीने के लिए बुलाता है। जब वह दोनों शॉप के अंदर चाय पीने के लिए जा रहे होते हैं तो बैनर की तरफ आदित्य धर ने कैमरा पैन किया है, जिसमें दुकान का नाम 'वाश्मा बट बिरयानी एंड चाय शॉप है'। इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है और 'वाश्मा बट' के नाम पर लोगों को एक पुराना मीम याद आ गया है, जिसके बाद पूरा इंटरनेट गुदगुदा रहा है। नीचे पढ़ें कौन हैं वाश्मा बट:




एक यूजर ने लिखा, "क्या किसी ने धुरंधर में वाश्मा बट की दुकान का बोर्ड देखा, मैं तो हंस-हंसकर लोट-पोट हो गया"। दूसरे यूजर ने लिखा, "धुरंधर में एक सेन है, जहां रणवीर सिंह एक टी शॉप में जूस की दुकान चलाने वाले एक आदमी के साथ जाता है। उस दुकान का नाम 'वाश्मा बट' है। आदित्य धर हमने देखा आपने यहां पर क्या किया"।




एक अन्य यूजर ने लिखा, "मैंने ये नोटिस किया और मैं थिएटर में जोर से हंसा, लोग मुझे देखकर जज करने लगे। मुझे वह लड़का याद आ गया जिसने लिखा था 'वॉश इट योरसेल्फ"। धुरंधर में इस पोस्टर को देखने के बाद पूरे इंटरनेट पर हंस-हंस कर लोगों का पेट दर्द हो गया है।



कौन हैं वायरल मीम गर्ल वाश्मा बट?

धुरंधर के इस पोस्टर के बाद इंटरनेट पर वाश्मा बट को लेकर सर्चिंग बढ़ गई है और हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर उन्हें लेकर मीम क्यों बन रहे हैं। तो आपको बता दें कि वाश्मा बट इस्लामाबाद की एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और वायरल कैरेक्टर हैं, जो हाल ही में शिवम सिंह नामक लड़के के एक कमेंट से चर्चा में आई थीं। दरअसल, बीते महीनों 'वाश्मा बट' नाम को लेकर शिवम सिंह ने इंटरनेट पर उनका मजाक उड़ाया था और लिखा था 'वॉश इट योर सेल्फ', जिसको लेकर काफी मीम्स बन गए थे।




धुरंधर के कलेक्शन की बात करें तो 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 155.80 करोड़ इंडिया में और 224 करोड़ वर्ल्डवाइड कर लिया है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: