बीजिंग। तूफान में पेड़ गिरते, खंभे उखड़ते आपने अक्सर देखे होंगे लेकिन पूरे के पूरे घर ताश के पत्तों की तरह उड़ जाएं तो क्या हो? चीन में इतना भयंकर तूफान आया कि आदमी भी हवा के साथ घिसटते चले गए। चीन की न्यूज वेबसाइट पीपल्स डेली ने अपने फेसबुक पेज पर एक मिनट का वीडियो शेयर किया है जिसमें तूफान हातो ने जो तबाही मचाई है उसकी झलकियां दिख रही हैं। कुछ घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं।
इस वीडियो में छोटी-छोटी फुटेज शामिल की गई हैं। एक फुटेज में पूरे के पूरे घर उड़ते हुए दिख रहे हैं। दूसरी फुटेज में अपने स्कूटर सहित एक आदमी हवा में घिसटता हुआ दिख रहा है। एक और फुटेज है जिसमें अपना गाड़ी संभालने के लिए जद्दोजहद कर रहा आदमी उसी गाड़ी के नीचे दब जाता है। हातो तूफान के चलते चीन के दक्षिणी ग्वांगदोंग प्रांत के जूहाई में कम से कम 9 लोगों की मौत हो चुकी है। यह चीन में इस साल का सबसे भीषण तूफान है।
Thursday, August 24, 2017
SHARE
Author: Sadbhavna News verified_user
0 comments: