नई दिल्ली। खुदरा मंहगाई दर अगस्त महीने में बढ़कर 5 महीने के उच्चस्तर 3.36 प्रतिशत पर पहुंच गई है। सब्जियों और फलों के दाम चढ़ने से खुदरा महंगाई दर बढ़ी है। इससे पिछले महीने उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दर 2.36 प्रतिशत पर थी। अगस्त महीने का खुदरा मुद्रास्फीति का आंकड़ा मार्च, 2017 के बाद सबसे ऊंचा है।
उस समय यह 3.89 प्रतिशत पर थी। सरकार की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर 1.52 प्रतिशत पर पहुंच गई। इससे पहले इसमें अपस्फीति थी। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार महीने के दौरान रोजाना उपभोग वाले फल और सब्जियों की महंगाई दर बढ़कर क्रमश: 5.29 प्रतिशत और 6.16 प्रतिशत हो गई।
यह जुलाई में क्रमश: 2.83 प्रतिशत और शून्य से 3.57 प्रतिशत नीचे थी। इसी तरह तैयार भोजन, जलपान और मिठाई की श्रेणी में मुद्रास्फीति अगस्त में बढ़कर 1.96 प्रतिशत हो गई, जो जुलाई में 0.43 प्रतिशत थी। इसी तरह परिवहन और संचार क्षेत्रों में भी महंगाई दर बढ़कर 3.71 प्रतिशत हो गई, जो जुलाई में 1.76 प्रतिशत थी। इसके अलावा मोटे अनाज और उत्पाद, मीट एवं मछली, तेल और वसा की महंगाई दर घटकर क्रमश: 3.87 प्रतिशत, 2.94 प्रतिशत और 1.03 प्रतिशत पर आ गई।
औद्योगिक उत्पादन बढ़ा
देश के औद्योगिक उत्पादन में जुलाई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है और यह 1.2 फीसदी रही, जबकि जून में यह 0.16 फीसदी थी। आधिकारिक आंकड़ों से मंगलवार को यह जानकारी मिली। हालांकि साल-दर-साल आधार पर इसमें गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि साल 2016 के जून में यह 4.5 फीसदी थी।
Tuesday, September 12, 2017
SHARE
Author: Sadbhavna News verified_user
0 comments: