स्पेन। स्पेन में एक टीवी एंकर ने लाइव बुलेटिन में अपनी साथी महिला टीवी एंकर की ड्रेस को कैंची से काट डाला। अपनी इस करतूत की वजह से एंकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गया है। कुछ लोग उसे नौकरी से निकालने की मांग कर रहे हैं।
जुआन मेडियो अपनी को-प्रेजेंटर इवा रुज के साथ स्पेनिश शो 'आॅफ्टरनून हियर ऐंड नाउ' पेश कर रहे थे तभी उन्होंने रुज के कपड़ों को काटना शुरू कर दिया। मेडियो का कहना है कि वह इसके जरिए रुज से उनकी शरारत का बदला ले रहे थे। दरअसल रुज ने हाल ही में मेडियो के पैंट को उस वक्त काट डाला था जब उन्होंने आॅन एयर नाचने से मना किया था।
वायरल विडियो में मेडियो कैंची से रुज की ड्रेस को काटते दिख रहे हैं। इस दौरान रुज हंस रही हैं और हाथों से अपने शरीर को ढक रही हैं। लोगों ने मेडियो के इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर तीखी आलोचना की है। ब्रिटिश वेबसाइट मिरर के मुताबिक स्पेन की एक महिला नेता टेरेसा रॉड्रिग्ज ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस स्टंट को शेयर किए जाने से वह बेहद आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ेगा और वे ऐसा सोच सकते हैं कि किसी लड़की के साथ इस तरह करना मजेदार और मजाकिया होगा।
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया के तुरंत बाद टीवी चैनल ने माफी मांग ली। टीवी चैनल ने बताया कि को-प्रेजेंटर्स आपस में मजाक कर रहे थे। खुद रुज ने कहा कि उन्हें इस ‘मजाक’ के बारे में पहले से पता था। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत तरीके से उन्हें पीड़ित के तौर पर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
Tuesday, September 12, 2017
SHARE
Author: Sadbhavna News verified_user
0 comments: