भविष्य के बारे में कोई नहीं जानता है। किसी की पलभर में मौत हो जाती है तो कोई एक पल में ही हादसे का शिकार हो जाता है। किसी का घर, किसी की दुकान मिनटों में खाक हो जाती है। हम सोच ही नहीं पाते उससे कम समय में एक प्राकृतिक आपदा आती है और सबकुछ तबाह कर चली जाती है।
इन घटनाएं जिस भी व्यक्ति के साथ घटित होती है। वह अपना सबकुछ खो चुका है। कुछ भी नहीं बचता। ऐसी स्थिति में एक चीज ऐसी है जो आपको सहारा देने के लिए तैयार खड़ी रहती है। वह है आपका बीमा प्लान। जी हां हम बात कर रहे हैं जीवन बीमा पॉलिसी की। अगर आपने अभी तक कोई पॉलिसी नहीं खरीदी है तो आप चूक कर रहे हैं। आप थोड़ा ठहरिए और सोचिए यह छोटी से बचत आपके भविष्य को कितना सुरक्षित बना सकती है। फैसला आपके हाथ...
Wednesday, September 13, 2017
SHARE
Author: Sadbhavna News verified_user
0 comments: