मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुक्रवार को खत्म हो गए. नामांकन के आखिरी दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन भरे.
मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव-2018 की अधिसूचना जारी होने के बाद से 9 नवंबर शाम 6 बजे तक पूरे प्रदेश में 2,800 नामांकन-पत्र जमा हुए हैं. इनमें से सबसे ज्यादा नामांकन पत्र रीवा जिले में जमा हुए जहां प्रदेश में सबसे ज्यादा कुल 162 नामांकन भरे गए. इसके बाद सतना जिले में कुल 156 और भोपाल में कुल 105 नामांकन भरे गए.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव-2018. के लिए 2 नवम्बर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी जो 9 नवम्बर तक चली. अब 12 नवम्बर को नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी होगी और 14 नवम्बर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा. मध्य प्रदेश में इसके बाद 28 नवम्बर को मतदान की तारीख तय की गई है जिसके लिए 11 दिसम्बर को मतगणना होगी

0 comments: