रायपुर: राजभवन के दरबार हाल में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मानसिक तनाव से मुक्त रखने के लिए आज शाम तीन दिवसीय हार्टफुलनेस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। श्री रामचन्द्र मिशन की ओर से श्री दिनेश अग्रवाल और श्रीमती रश्मि अग्रवाल ने हार्टफुलनेस की आवश्यकता एवं उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। प्रथम दिन हार्टफुलनेस रिलैक्सेशन का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री सोनमणि बोरा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। श्री बोरा ने राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए ब्रेन स्ट्रोक के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसी तारतम्य में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

0 comments: