Friday, October 4, 2024

क्या इजरायल ने अब रूस के एयरबेस पर किया हमला? वीडियो दुनियाभर में वायरल; रात भर धमाकों से दहला इलाका

SHARE

 क्या इजरायल ने अब रूस के एयरबेस पर किया हमला? वीडियो दुनियाभर में वायरल; रात भर धमाकों से दहला इलाका


Russian Airbase News हमास और हिजबुल्लाह से सीधी जंग में जुटा इजरायल अब रौद्र रूप में आ गया है। इजरायल की नौसेना ने सीरिया में एक बड़ा हमला किया है। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इजरायल ने करीब 30 मिसाइलों से एक हथियार डिपो को निशाना बनाया। जानकारी के मुताबिक यहां ईरान के हथियार रखे थे।

इजरायल ने सीरिया में किया बड़ा हवाई हमला।

 हमास और हिजबुल्लाह से सीधी जंग में जुटा इजरायल अब रौद्र रूप में आ गया है। इजरायल की नौसेना ने सीरिया में एक बड़ा हमला किया है। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इजरायल ने करीब 30 मिसाइलों से एक हथियार डिपो को निशाना बनाया। जानकारी के मुताबिक यहां ईरान के हथियार रखे थे। इजरायल का कहना है कि ईरान सीरिया के रास्ते इन हथियारों को हिजबुल्लाह तक पहुंचाने की कोशिश में था।
हथियार डिपो को इजरायल ने किया तबाह

कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने रूस के एयरबेस को निशाना बनाया है। मगर यह सही नहीं है। इजरायल ने रूस के एयरबेस को नहीं बल्कि एयरबेस के पास स्थित उसके हथियार डिपो को निशाना बनाया है। आरोप है कि रूसी हथियार डिपो में ईरान के हथियारों को रखा गया था। आतंकी संगठनों तक इन हथियारों के पहुंचने से पहले इजरायल ने तबाह कर दिया।

विमान उतरने के एक घंटे बाद हमला

सीरिया के लताकिया में रूस का खमीमिम एयरबेस है। इसी एयरबेस के नजदीक इजरायल ने तांडव मचाया है। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल ने 30 मिसाइलों से हमला किया। हमले के बाद हथियार डिपो में रात भर धमाके होते रहे हैं। सीरियाई मीडिया के मुताबिक इजरायल ने यह हमला ईरानी कासिम फार्स एयरलाइंस के कार्गो विमान के बेस पर उतरने के एक घंटे बाद किया। इजरायल को शक था कि इस विमान से हथियारों की खेप लाई गई है।

रूस अलर्ट, वायुसेना ने शुरू की गश्त

सीरियाई टीवी के मुताबिक इजराइल ने रूस के हमीमिम एयरबेस के नजदीक एक हथियार गोदाम को निशाना बनाया है। इजरायल की नेवी ने अपने युद्धपोत से 30 मिसाइलों को दागा। इजरायल के हमले के बाद रूस भी अलर्ट हो गया है। सीरिया के आसमान में रूसी वायुसेना ने गश्त करना शुरू कर दिया है। उधर, इजरायली हमले के वीडियो को यूक्रेन के अधिकारियों और मीडिया ने भी साझा किया है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: