Monday, November 18, 2024

Aamir Khan और बेटी आइरा की आपस में नहीं बनती! रिश्ता सुधारने के लिए ले रहे हैं थेरेपी

SHARE
Aamir Khan और बेटी आइरा की आपस में नहीं बनती! रिश्ता सुधारने के लिए ले रहे हैं थेरेपी

अभिनेता आमिर खान अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। फिलहाल उनका नाम बेटी आइरा खान को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। एक प्रोग्राम के दौरान आमिर ने हैरान करने वाला खुलासा किया है और बताया है कि आइरा संग अपने रिश्ते को सुधारने के लिए आमिर खान एक खास तरह की थेरेपी ले रहे हैं।

आमिर खान और उनकी बेटी आइरा खान (Photo Credit-Instagram)

 90 के दशक के दिग्गज कलाकार आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर आए दिन खबरों का बाजार काफी गर्म रहता है। जिसकी वजह उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ रहती है। इस बीच आमिर ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर उनके फैंस को झटका लगता है।

आमिर ने बताया है कि वह बेटी आइरा खान (Ira Khan) के साथ एक खास तरह की थेरेपी ले रहे हैं, जिसके चलते आमिर बाप-बेटी के रिश्ते को मजबूती मिले। इसके अलावा सुपरस्टार ने थेरेपी को लेकर लोगों को सलाह भी दी है। आइए जानते हैं कि आमिर खान ने क्या-क्या कहा है।

थेरेपी ले रहे हैं आमिर खान आजकल के दौर में देखा जाता है कि लोग मन की शांति के लिए और अन्य कई वजहों के लिए स्पेशल थेरेपी सेशन का सहारा लेते हैं। अब सुपरस्टार आमिर खान ने भी इस बात का जिक्र किया है कि वह भी अपने बेटी संग रिश्ते को सुधारने के लिए थेरेपी ले रहे हैं। हाल ही में आमिर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के पॉडकॉस्ट में मेंटल हेल्थ को लेकर खुलकर बात की है और कहा है-



मैं अपनी बेटी इरा के साथ संयुक्त थेरेपी ले रहा हूं। हमारे रिश्ते में जो भी आपसी मुद्दे हैं, उनको सुलझाने के लिए मैं काम कर रहा हूं। पहले मैं इसमें थोड़ा सा असहज था, लेकिन अब मुझे समझ आ रहा है कि ये कितना जरूरी है। मैं लोगों से कहना चाहूंगा कि थेरेपिस्ट से मिलने में किसी भी तरह का संकोच नहीं करना चाहिए। मेरे लिए ये अभी से नहीं है, पिछले कई सालों से हम दोनों थेरेपिस्ट के पास जा रहे हैं। ये काफी पावरफुल और असरदार साबित हो रही है।



इसके अलावा आमिर की बेटी आइरा खान ने भी ये बताया है कि ये माता-पिता के साथ संबंध में संतुलन बनाए रखने के लिए काफी कारगर साबित होता है। इस तरह से आमिर खान और आइरा खान ने बेटी थेरेपी अपनी राय रखी है।

इन मूवीज में दिखेंगे आमिर खान लाल सिंह चड्ढा के बाद से करीब 2 साल से आमिर खान सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन आने वाले समय में आमिर कई शानदार मूवीज के जरिए वापसी करते हुए नजर आएंगे। आमिर की अपकमिंग फिल्मों की तरफ गौर किया जाए तो उनमें गजनी 2, सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par), कुली और लाहौर 1947 के नाम शामिल हैं।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: