Monday, November 18, 2024

मौलाना से मिलना Swara Bhasker के लिए बना आफत, नेटिजंस ने ट्रोल कर उड़ाईं धज्जियां

SHARE
मौलाना से मिलना Swara Bhasker के लिए बना आफत, नेटिजंस ने ट्रोल कर उड़ाईं धज्जियां

अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर स्वरा और उनके पति फहज अहमद की एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जिनमें ये दोनों मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ नजर आ रहे हैं। इसको लेकर अब एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

स्वरा भास्कर को किया गया ट्रोल (Photo Credit-X)

 हिंदी सिनेमा की उन अदाकाराओं के बारे में जिक्र किया जाए जो अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं तो उसमें स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का नाम जरूर शामिल होगा। अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अक्सर निजी जिंदगी को लेकर रांझणा अभिनेत्री का नाम लाइमलाइट में बना रहता है। इतना ही नहीं कई बार उनको भारी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ती है।

फिलहाल कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर और उनके पति फहज अहमद की एक तस्वीर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ वायरल हो रही है, जिसके चलते इन्हें ट्रोल किया जा रहा है।

स्वरा भास्कर जमकर हुईं ट्रोल आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर चर्चा का विषय बनने वालीं स्वरा भास्कर मौजूदा समय में मौलाना से मिलने की वजह से नेटिजंस के निशाने पर हैं। दरअसल एक दिन पहले उनते पति और राजनेता फहज अहमद ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ खास मुलाकात की लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया। ये वहीं मौलाना हैं, जिन्होंने अतीत में महिलाओं की शिक्षा को लेकर सवाल उठाए थे।

बस इन्हीं फोटो को लेकर स्वरा भास्कर को टारगेट किया जा रहा है, जिसका कारण एक्ट्रेस का लुक और डबल स्टैंडर्ड बताया जा रहा है। एक एक्स यूजर ने फहज के इस पोस्ट पर कमेंट कर लिखा है- फातिमा बेगम के नखरे तो देखो बुर्का पहन लेतीं तो पहाड़ टूट जाता क्या। इस तरह से तमाम यूजर्स एक्ट्रेस को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।





बता दें कि ये पहला मौका नहीं है, जब स्वरा भास्कर को इस तरह से ट्रोल किया जा रहा है। इससे पहले भी कई बार यूजर्स उनकी धज्जियां उड़ा चुके हैं। हालांकि, कई मौके पर स्वरा को पलटवार करते हुए भी देखा गया है। क्या इस बार भी वह अपने आलाचकों को जवाब देंगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।


इन मूवीज के लिए फेमस हैं स्वरा भास्करऋतिक रोशन की फिल्म गुजारिश में साइड रोल निभाकर स्वरा भास्कर ने काफी वाहवाही लूटी। इसके बाद आर माधवन और कंगना रनौत स्टारर फिल्म तनु वेड्स मनु से उनके करियर को एक नई उड़ान मिली और फिर बतौर एक्ट्रेस उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। स्वरा भास्कर की कुछ फेमस मूवीज के नाम इस प्रकार हैं-

गुजारिश
तनु वेड्स मनु
चिल्लर पार्टी
औरंगजेब
रांझणा
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स
प्रेम रतन धन पायो
वीरे दी वेडिंग इन फिल्मों में स्वरा भास्कर ने अपनी शानदार अदाकार का जलवा बिखेरा है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: