घर के अहाते में आया पड़ोसी का कुत्ता तो 69 साल के बुजुर्ग ने कर दी 42 वर्षीय व्यक्ति की हत्या
केरल के त्रिशूर जिले में मामूली बात पर हत्या का मामला सामने आया है। वारदात को 69 साल के बुजुर्ग ने अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं दिखाई गई है। मामला त्रिशूर जिले के वेल्लीकुलंगरा का है। शनिवार की रात बहस के बाद व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या की गई थी।

पीटीआई, त्रिशूर। केरल के त्रिशूर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां घर के अहाते में कुत्ता आ जाने पर एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। पुलिस ने इस मामले में आरोपित को हिरासत में लिया है। अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
वेल्लीकुलंगरा का है मामला
पुलिस ने रविवार को बताया कि त्रिशूर जिले के वेल्लीकुलंगरा के पास 42 वर्षीय व्यक्ति की उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक का कुत्ता आरोपित के अहाते में चला गया था। इससे खफा होकर उसने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।
पहले भी हो चुका था विवादमृतक की पहचान शिजो के तौर पर हुई है। वहीं आरोपित की पहचान 69 वर्षीय जोसेफ के रूप में हुई है। दोनों पड़ोसी थे। मगर दोनों के बीच कुत्ते को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। आरोपित को आपत्ति थी कि शिजो का कुत्ता उसके घर के अहाते में आ जाता था।
पूछताछ में जुटी पुलिस
यह विडियो भी देखें
पुलिस के मुताबिक घटना शनिवार रात की है। हत्या से पहले दोनों के बीच बहस हुई। देखते ही देखते बहस मारपीट में बदल गई। इसी दौरान जोसेफ ने कथित तौर पर चाकू घोंपकर शिजो की हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपित फिलहाल हिरासत में है। अभी उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उससे हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
0 comments: