Wednesday, April 30, 2025

तमन्ना भाटिया के कारण Ajay Devgn को फिल्म को मिला U/A 13+ सर्टिफिकेट? प्रोड्यूसर ने बताई सच्चाई

SHARE
तमन्ना भाटिया के कारण Ajay Devgn को फिल्म को मिला U/A 13+ सर्टिफिकेट? प्रोड्यूसर ने बताई सच्चाई

Ajay Devgn की मोस्ट अवेटेड फिल्म Raid 2 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। इस बीच खबर है कि CBFC ने फिल्म को U/A 7+ की बजाय U/A 13+ सर्टिफिकेट दिया गया है। पहले माना जा रहा था कि इसकी वजह तमन्ना भाटिया का गाना नशा है लेकिन अब प्रोड्यूसर ने असली कारण का खुलासा कर दिया है।


फिल्म को मिला U/A 13+ का सर्टिफिकेट (Photo Credit- X)

 तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) मौजूदा समय में फिल्ममकर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं। जेलर फिल्म के Kaavaalaa गाने ने अभिनेत्री को शानदार डांस मूव्स से बाद वायरल कर दिया। इसके बाद तमन्ना ने स्त्री 2 में आज की रात गाने से फैंस के दिलों को जीत लिया है।


अब अभिनेत्री अपनी फिल्म ओडेला 2 के अलावा अजय देवगन की फिल्म रेड 2 में भी डांस नंबर में नजर आ रही हैं। हालांकि खबरों में बताया जा रहा था कि मूवी को हर उम्र के बच्चे देख सकते हैं। मगर सीबीएफसी के फैसले के बाद प्रोड्यूसर ने मूवी के गाने नशा (Nasha Song)पर बात की है।


कट्स की वजह से बदला गया सर्टिफिकेटNews18 से बातचीत में फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक पाठक ने साफ किया कि U/A 13+ का सर्टिफिकेट सिर्फ गाने की वजह से नहीं दिया गया है। उन्होंने बताया, “ये गाने की वजह से नहीं हुआ है। हमने फिल्म में कुछ कट्स किए थे और कुछ अतिरिक्त कट्स करने की बात कही थी।





Photo Credit- Xइसलिए सर्टिफिकेशन में बदलाव हुआ। लेकिन ये अभी भी U/A सर्टिफिकेट ही है, और कोई दिक्कत नहीं है। यह बदलाव कहानी पर किसी तरह का असर नहीं डालता। CBFC ने फिल्म को बिना किसी विजुअल कट के पास किया है।”

रिलीज से पहले किए गए बदलावअभिषेक ने बताया कि फिल्म में रिलीज से पहले कुछ बदलाव किए गए हैं, जिनमें ‘नशा’ और यो यो हनी सिंह का गाना ‘मनी मनी’ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ‘नशा’ गाने की प्लानिंग स्क्रिप्ट के दौरान बाद में की गई थी, ताकि एक खास कैरेक्टर को बेहतर तरीके से पेश किया जा सके। “यह गाना कहानी में खूबसूरती से फिट होता है,” उन्होंने जोड़ा।




Photo Credit- X
डांस नंबर को लेकर मार्केटिंग टूल की धारणा गलतजब इस पर सवाल उठाया गया कि क्या डांस नंबर सिर्फ मार्केटिंग के लिए जोड़ा गया है, तो अभिषेक ने कहा, “अगर आप फिल्म देखेंगे तो आपको नहीं लगेगा कि गाना जबरदस्ती डाला गया है। यह स्क्रिप्ट का हिस्सा है और दर्शक इसका पूरा आनंद उठाएंगे।”

प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने बताया कि ‘नशा’ गाने के लिए शुरुआत से ही तमन्ना भाटिया ही पहली पसंद थीं। उन्होंने कहा, “जैसे ही गाने का आइडिया आया, हम सबकी राय थी कि इसमें तमन्ना ही हों। हमने उनसे संपर्क किया और वह तुरंत जुड़ गईं।”
SHARE

Author: verified_user

0 comments: