Force of the Forrest में इस एक्ट्रेस की एंट्री हुई पक्की, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग जमेगी जोड़ी
सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी परम सुदंरी को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर के साथ जाह्नवी कपूर भी इस फिल्म में नजर आएंगी। इसके अलावा उनके हाथ एकता कपूर का एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है जिसका लेटेस्ट टीजर हाल ही में मेकर्स ने रिलीज किया। इस फिल्म में उनके साथ तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) भी नजर आएंगी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फोल्क थ्रिलर,वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट (Vvan-Force of the Forest) में तमन्ना भाटिया की एंट्री हो गई है। बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए निर्माताओं ने अभिनेत्री का परिचय देते हुए एक नया टीजर शेयर किया। ये इतिहास और लोककथाओं से जुड़ा फिल्म है जिसका निर्देशन दीपका मिश्रा ने किया है।
एकता कपूर फिल्म की निर्माता हैं। तमन्ना का स्वागत करते हुए उन्होंने लिखा,'तमन्ना भाटिया को इस शक्तिशाली कथा में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।' इसमें तमन्ना की जोड़ी पहली बार सिद्धार्थ के साथ बनी है।
टीजर ने नहीं दिखा महिला का चेहराक्लिप में तमन्ना का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है। वह लाल साड़ी में नंगे पांव जंगल की ओर दौड़ती हुई दिखाई दे रही हैं। टीजर में महिला दीया जलाती और एक बोर्ड पर नजर जाती है जिसपर लिखा है,"चेतावनी: सूर्यास्त के बाद जंगल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है"। यह पढ़कर उसकी आंखें खौफ से भर जाती हैं और वह हाथ में मशाल लिए वह जंगल के बीच दौड़ती नजर आती है। आखिर में जंगल की दो लाल रंग की आंखें दिखाई जाती हैं। मुंह ढके यह औरत कौन है, इसका खुलासा अब हो गया है,
अगले साल रिलीज होगी फिल्म?दिलचस्प बात यह है कि वन-फोर्स ऑफ द फॉरेस्ट में तमन्ना भाटिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। इसलिए, फैंस उनकी ऑन-स्क्रीन जोड़ी और केमिस्ट्री देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। फिल्म इस साल जून में फ्लोर पर आने की उम्मीद है। फिल्म साल 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अरुणभ कुमार और दीपक मिश्रा ने फिल्म का निर्देशन किया है।
0 comments: