Sunday, April 27, 2025

मलयालम सिनेमा में मचा हड़कंप, ड्रग्स रखने के आरोप में मशहूर फिल्म डायरेक्टर्स की हुई गिरफ्तारी

SHARE
मलयालम सिनेमा में मचा हड़कंप, ड्रग्स रखने के आरोप में मशहूर फिल्म डायरेक्टर्स की हुई गिरफ्तारी

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री अपनी शानदार फिल्मों के लिए मशहूर है लेकिन हाल ही में यहां ड्रग्स से जुड़े कई मामले सामने आए हैं। ताजा घटना में मशहूर निर्देशक खालिद रहमान और अशरफ हमजा को केरल पुलिस की छापेमारी में उनके कोच्चि स्थित फ्लैट से गिरफ्तार किया गया। उनके साथ एक और शख्स भी पकड़ा गया। तीनों पर हाइब्रिड गांजा रखने का आरोप है।

मशहूर डायरेक्टर्स की ड्रग सेवन मामले में गिरफ्तारी (Photo Credit- X)

रविवार सुबह कोच्चि में एक अचानक हुई छापेमारी ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को चौंका दिया है। उत्पाद शुल्क विभाग (Excise Department) ने मशहूर फिल्म निर्माता खालिद रहमान और अशरफ हमजा समेत तीन लोगों को हाइब्रिड गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई सुबह करीब 2 बजे की गई थी। गिरफ्तार किए गए तीसरे व्यक्ति का नाम शालिफ मोहम्मद है। अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर इस छापेमारी को अंजाम दिया और 1.63 ग्राम हाईब्रिड गांजा बरामद किया है।


अचानक छापेमारी और गिरफ्तारी
गोपनीय जानकारी मिलने के बाद उत्पाद शुल्क विभाग ने देर रात को गोश्री ब्रिज के पास एक अपार्टमेंट में छापा मारा। यह अपार्टमेंट फिल्म इंडस्ट्री के फेमस सिनेमेटोग्राफर समीर ताहिर का बताया जा रहा है। तीनों को हिरासत में लेने के बाद स्टेशन बेल (जमानत) पर रिहा कर दिया गया। विभाग के सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी पूरी तरह से गुप्त तरीके से की गई थी ताकि किसी भी तरह की सूचना लीक न हो।




Photo Credit- X


कई सालों से गांजे का सेवन कर रहे थेन्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार लोग लंबे समय से गांजे का सेवन करते आ रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि बरामद किया गया गांजा निजी इस्तेमाल के लिए ही लाया गया था। वे उस समय अपार्टमेंट में एक फिल्म से जुड़ी मीटिंग के लिए इकट्ठा हुए थे। अब उत्पाद शुल्क विभाग सप्लायर तक पहुंचने के लिए आगे की जांच कर रहा है।




Photo Credit- Instagramखालिद रहमान को 'अलाप्पुझा जिमखाना' और 'थल्लुमाला' जैसी हिट फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है, जबकि अशरफ हमजा ने 'थमाशा' और 'भीमंते वाजी' जैसी सराही गई फिल्मों में काम किया है।


पहले भी ड्रग्स से जुड़े मामले आए थे सामनेमलयालम इंडस्ट्री में यह हाल के दिनों में ड्रग्स से जुड़ा दूसरा बड़ा मामला है। कुछ हफ्ते पहले, अभिनेता शाइन टॉम चाको भी ड्रग्स के आरोपों में फंसे थे। उन्हें एक होटल से भागते समय पकड़ा गया था और बाद में गिरफ्तार किया गया, हालांकि उसी दिन जमानत मिल गई थी।

यह विवाद तब और गहरा गया जब अभिनेत्री विंसी एलोशियस ने खुलकर कहा कि वह उन कलाकारों और निर्देशकों के साथ काम नहीं करना चाहती जो ड्रग्स का सेवन करते हैं। उन्होंने शाइन टॉम चाको पर सेट पर नशे में दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया था।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: