Monday, April 21, 2025

'धर्म के नाम पर गेम मत खेलो', Urvashi Rautela के मंदिर वाले बयान पर खौला Rashami Desai का खून

SHARE

 'धर्म के नाम पर गेम मत खेलो', Urvashi Rautela के मंदिर वाले बयान पर खौला Rashami Desai का खून


उर्वशी रौतेला ने कुछ दिनों पहले बद्रीनाथ धाम के पास अपने नाम का मंदिर होने के दावा किया था। हालांकि बाद में वह अपने इस बयान से मुकर गईं। उर्वशी को अपने इस बयान की वजह से काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। अब हाल ही में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई का उन पर गुस्सा फूट पड़ा है।


उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले बयान पर भड़की रश्मि देसाई/ फोटो- Instagram

 उर्वशी रौतेला भले ही बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस न हों, लेकिन सोशल मीडिया का वह सबसे चर्चित विषय अपने बयानों के कारण बन ही जाती हैं। पहले 'डाकू महाराज' में अपने गाने दबड़ी-दबड़ी के स्टेप्स को लेकर अभिनेत्री को खूब ट्रोल किया गया था और अब कुछ दिनों पहले उन्होंने उत्तराखंड में एक मंदिर को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे उनके खिलाफ लीगल एक्शन की मांग उठने लगी है।


मंदिर पर दिए बयान के बाद जब उर्वशी रौतेला को लगा कि विवाद बढ़ रहा है, तो उन्होंने अपनी सहूलियत के हिसाब से इसका ठीकरा मीडिया पर फोड़ते हुए कहा कि उन्होंने उनके स्टेटमेंट को तोड़ा-मरोड़ा है। अब 'जाट' (Jaat) एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की इस हरकत पर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई को काफी गुस्सा आया है। बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट ने उर्वशी की क्लास लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ा। रश्मि देसाई ने क्या कहा, चलिए जानते हैं:


उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले बयान से गुस्सा हुईं रश्मि देसाईरश्मि देसाई टीवी की उन हसीनाओं में शुमार हैं, जो किसी भी मुद्दे पर अपनी राय बड़ी बेबाकी से रखती हैं। उर्वशी ने जिस तरह से मंदिर पर विवादित बयान देकर अपमान किया, उसे सुनकर तो 'उतरन' एक्ट्रेस का खून ही खौल उठा। रश्मि देसाई ने बीते दिन अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए गुस्सा व्यक्त किया। उन्होंने एक आर्टिकल शेयर किया, जिसमें लिखा था कि क्या वाकई इनके नाम पर मंदिर है?

इस पोस्ट को शेयर करते हुए इंस्टा स्टोरी पर रश्मि ने लिखा, "ये बहुत ही दुख की बात है कि लोग इस तरह की फालतू बकवास के खिलाफ एक्शन भी नहीं लेते हैं। भारत में हिंदुइज्म अब जोक बन चुका है। वैसे, उन्होंने अपने आंसर को रिपीट करते हुए पॉलिटकली करेक्ट होने की कोशिश की। इंडिया को रिप्रेजेंट कर रही हैं और फिर उसके बाद इस तरह की फालतू बातें कर रही हैं। ये बेहद दुखद है, धर्म के नाम पर मत खेलो"।






Photo Credit- Instagram
अपने दिए बयान से पलट गईं उर्वशी रौतेलाउर्वशी रौतेला ने बढ़ते विवाद के बीच अपना बचाव कैसे किया, वह हम आपको जरूर बताएंगे, लेकिन उससे पहले उनका बयान क्या था, ये जान लेते हैं। दरअसल, उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उत्तराखंड में बद्रीनाथ धाम के पास उनके नाम का एक मंदिर है, ऐसा ही एक मंदिर साउथ में भी होना चाहिए। जब उन्हें उनकी गलती सुधारने का मौका मिला, तभी भी उर्वशी यहीं कहती रहीं कि उनके नाम का मंदिर है।




Photo Credit- Instagramउनके इस बयान के वायरल होने के बाद चारधाम तीर्थ महापंचायत और ब्रह्म कपाल तीर्थ पुरोहित पंचायत ने पुलिस में एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए उनके और यूट्यूब चैनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बढ़ते विवाद के बाद उर्वशी रौतेला पलट गईं और उन्होंने कहा, "मैंने ये नहीं कहा कि मेरा मंदिर है, बल्कि ये कहा कि 'उर्वशी' नाम का एक मंदिर है। मेरी बातों को मिस-प्रिंट किया गया है"।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: