Anant Ambani की शादी में 2 करोड़ की घड़ी न मिलने से चिढ़े Mika Singh, बोले- 'सारे अमीरों को तो दे दी'
ऐसी चर्चा थी कि अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की शादी में बॉलीवुड सेलेब्स को करोड़ों की घड़ी गिफ्ट की गई थी। अब सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) ने घड़ी मिलने की खबरों पर रिएक्शन दिया है। साथ ही यह भी बताया कि अनंत की शादी में परफॉर्म करने के लिए उन्हें अच्छी-खासी रकम मिली थी।

बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 2024 की सबसे महंगी और चर्चित शादी रही। महीनों तक चलने वाले प्री-वेडिंग और वेडिंग सेलिब्रेशन का कई बॉलीवुड एक्टर्स हिस्सा रहे। वेडिंग फंक्शन में कई स्टार्स ने परफॉर्मेंस भी दी थी। मीका सिंह ने भी उनकी शादी में अपनी आवाज का जादू चलाया था।
एक हालिया इंटरव्यू में मीका सिंह ने बताया कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में परफॉर्म करने के लिए उन्हें मोटी रकम मिली थी। हालांकि, उन्होंने अपनी फीस का खुलासा नहीं किया। उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि उन्हें बाकी स्टार्स की तरह 2 करोड़ रुपये की ऑडेमर्स पिगुएट लिमिटेड एडिशन लग्जरी वॉच नहीं मिली।
घड़ी न मिलने से चिढ़े हुए हैं मीका सिंहशुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में मीका सिंह ने कहा कि अनंत अंबानी एक न एक दिन परेशान होकर उन्हें वो घड़ी जरूर देंगे। उन्हें जब तक वह घड़ी नहीं मिलेगी, वो उनका पीछा नहीं छोड़ेंगे। सिंगर ने आगे कहा, "मैं उसी बात पर छिड़ा हूं। बात महंगी-सस्ती की नहीं होती। सबसे गरीब को तो बनता ही है। सारे अमीरों को तो दे दी उन्होंने। सब ऐसे फोटो डालते हैं। उसमें मैं भी अपना हाथ घुसाऊंगा।"
इन सितारों को मिली थी घड़ीअनंत अंबानी की शादी के समय ऐसी चर्चा थी कि उन्होंने अपने कुछ मेहमानों को तोहफे में 2-2 करोड़ रुपये की घड़ी दी है। एक तस्वीर भी सामने आई थी जिसमें सभी सितारों ने अपने हाथ की घड़ी को फ्लॉन्ट किया था। जिन सितारों को घड़ी देने की चर्चा है, उनमें रणवीर सिंह, सलमान खान, वीर पहाड़िया और मीजान जाफरी समेत कुछ सितारे थे। हालांकि, अंबानी परिवार की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।
Photo Credit - X
ग्रैंड था अनंत अंबानी का वेडिंग फंक्शनमालूम हो कि अनंत अंबानी ने 12 जुलाई 2024 को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में राधिका मर्चेंट से शादी की थी। शादी से पहले दो बार उनका प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ था। पहले गुजरात में तीन दिन तक सेलिब्रेशन हुआ और फिर अंबानी परिवार ने बॉलीवुड सेलेब्स और कुछ मेहमानों के साथ यूरोप में क्रूज पार्टी की थी।
0 comments: