Sunday, May 11, 2025

भारत में नहीं दौड़ पाई सूर्या की फिल्म, मगर 10वें दिन विदेशी बाजारों से उड़ाई मोटी रकम

SHARE

 भारत में नहीं दौड़ पाई सूर्या की फिल्म, मगर 10वें दिन विदेशी बाजारों से उड़ाई मोटी रकम


हिट 3 और रेड 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली Surya की रेट्रो (Retro) भारत में भले धीमी चाल चल रही हो मगर विदेशी बाजारों में ये अलग रूप में सामने आ रही है। जी हां 10 वें दिन तक साउथ की ये फिल्म कमाई के जादुई आंकड़े के काफी करीब पहुंच गई है जिसके बारे में जानने के लिए आपको खबर पढ़नी होगी।

1 मई को रिलीज हुई थी सूर्या की 'रेट्रो' (Photo Credit- Youtube)

 Retro Worldwide Collection Day 10: 1 मई 2025 को रिलीज हुई सूर्या की तमिल फिल्म रेट्रो ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत तो धीमी की, लेकिन धीरे-धीरे अपनी पकड़ मजबूत कर रही है। कार्तिक सुब्बराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म का मुकाबला अजय देवगन की रेड 2 और नानी की हिट 3 से है। जहां रेड 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस पर आगे निकल रही है, वहीं रेट्रो ने 10वें दिन तक वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली कमाई की है। आइए जानते हैं, शनिवार तक फिल्म ने दुनियाभर में क्या कमाल दिखाया है।


धीमी शुरुआत, फिर विदेशों में रफ्तार
सैकनिल्क के अनुसार, रेट्रो ने पहले हफ्ते में भारत में 52.95 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया। भारतीय दर्शकों के बीच फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली, जिससे इसकी कमाई रेड 2 और हिट 3 से पीछे रही। 10वें दिन (शनिवार) फिल्म ने भारत में 1.25 करोड़ रुपये जोड़े, जिसके बाद इसका कुल नेट कलेक्शन 55.25 करोड़ रुपये हो गया।




Photo Credit- X


हालांकि, विदेशी बाजारों में रेट्रो ने शानदार प्रदर्शन किया है। सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 10वें दिन तक वर्ल्डवाइड 104 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया, जो इसे हिट 3 (78 करोड़) से आगे ले जाता है, लेकिन रेड 2 (131 करोड़) से पीछे रखता है।


विदेशी दर्शकों से मिल रहा प्यार

रेट्रो ने विदेशी बाजारों में भारतीय फिल्मों की ताकत दिखाई है। इसकी कमाई का बड़ा हिस्सा तमिल डायस्पोरा से आया, खासकर अमेरिका, यूके, और मलेशिया जैसे देशों से। फिल्म का 15 मिनट का सिंगल-शॉट वैडिंग सीक्वेंस और सूर्या की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को प्रभावित किया। हालांकि, कुछ आलोचकों ने दूसरे हाफ को जटिल और असंतुलित बताया। फिर भी, सूर्या के फैंस ने सोशल मीडिया पर फिल्म की तारीफ की, जिससे इसकी वैश्विक अपील बढ़ी।




Photo Credit- Xवहीं रेड 2 ने भारत में 95.75 करोड़ रुपये नेट और हिट 3 ने 58.55 करोड़ रुपये नेट कमाए, जो रेट्रो से आगे हैं। लेकिन रेट्रो की वैश्विक कमाई इसे इस रेस में बनाए रखती है। आने वाले दिन यह तय करेंगे कि क्या यह हिट 3 को पछाड़कर नंबर दो की पोजीशन हासिल कर पाएगी ये देखने वाली बात होगी।


रेट्रो की कहानी और कलाकाररेट्रो 1960 से 1990 के दशक की कहानी है, जो पारीवेल "पारी" कन्नन (सूर्या) के जीवन पर आधारित है। पारी, एक अनाथ, गैंगस्टर थिलकन (जोजू जॉर्ज) की पत्नी संध्या (स्वस्तिका) द्वारा गोद लिया जाता है। संध्या की मृत्यु के बाद, पारी अपराध की दुनिया में फंसता है, लेकिन रुक्मिणी (पूजा हेगड़े) से प्यार होने पर वह हिंसा छोड़ने की ठानता है। सूर्या, पूजा हेगड़े, जोजू जॉर्ज, जयराम, नासर, और प्रकाश राज जैसे कलाकारों ने फिल्म को जीवंत बनाया है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: