Rajinikanth की 'जेलर 2' में Nandamuri Balakrishna की एंट्री, कैमियो रोल के लिए ले रहे मोटा पैसा
तमिल सिनेमा की मोस्ट अवेटेड फिल्म Jailer 2 को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का एक लुक भी जारी किया था। अब खबर आ रही है कि मूवी Nandamuri Balakrishna फिल्म में खास किरदार निभाने वाले हैं। इस रोल के लिए मेकर्स ने उन्हें खासी रकम भी दी है। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

Nandamuri Balakrishna Cameo In Jailer 2: रजनीकांत की 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्म जेलर (Jailer) के सीक्वल 'जेलर 2' की चर्चा जोरों पर है। इस फिल्म में अब तेलुगु सुपरस्टार नंदमूरी बालकृष्ण के शामिल होने की खबर ने फैंस का उत्साह दोगुना कर दिया है। खबरों के मुताबिक, बालकृष्ण इस फिल्म में एक खास किरदार निभाने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें मोटी रकम दी जा रही है। यह फिल्म तमिल सिनेमा के लिए एक और पैन-इंडियन हिट बनने की राह पर है।
बालकृष्ण का शानदार कैमियो
इंडियाग्लिट्ज की एक रिपोर्ट के अनुसार, जेलर 2 के निर्माता सन पिक्चर्स ने नंदमूरी बालकृष्ण को 20 दिन की शूटिंग के लिए 50 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई है। यह रकम उनके दमदार कैमियो रोल के लिए है, जो सिर्फ एक छोटा सा अतिथि किरदार नहीं, बल्कि कहानी में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
.jpg)
Photo Credit- X
सूत्रों का कहना है कि बालकृष्ण एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आ सकते हैं, जिसे निर्देशक नेल्सन दिलीपकुमार ने खास तौर पर उनके लिए डिजाइन किया है। नेल्सन ने 2023 में सिनेमाविकटन को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जेलर में बालकृष्ण को लेना चाहते थे, लेकिन तब स्क्रिप्ट में उनका किरदार फिट नहीं हो सका। इस बार, नेल्सन ने उनके लिए एक शक्तिशाली रोल तैयार किया है।
जेलर 2 की स्टार-स्टडेड
जेलर 2 में रजनीकांत एक बार फिर ‘टाइगर’ मुथुवेल पंडियन के किरदार में वापसी कर रहे हैं। उनके साथ राम्या कृष्णन (विजया), मिरना मेनन, और योगी बाबू जैसे कलाकार भी अपनी भूमिकाओं को दोहरा रहे हैं। शिवा राजकुमार का कैमियो भी फैंस के लिए आकर्षण का केंद्र होगा, जो पहली फिल्म में काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा, मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के भी फिल्म में वापसी की संभावना है। एस.जे. सूर्या नए कलाकार के रूप में शामिल हुए हैं, जिससे फिल्म का स्केल और बड़ा हो गया है।
.jpg)
Photo Credit- X
पैन-इंडियन अपील और प्रोडक्शननेल्सन दिलीपकुमार के निर्देशन में बन रही जेलर 2 की शूटिंग जोरों पर है। फिल्म का पहला शेड्यूल 12 अप्रैल 2025 को शुरू हुआ, और हाल ही में रजनीकांत ने कोयंबटूर में शूटिंग पूरी की। सन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। जेलर 2 2026 की गर्मियों में रिलीज हो सकती है। बालकृष्ण का यह कैमियो तमिल और तेलुगु फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होने वाला है।
0 comments: