Monday, May 5, 2025

iQOO Neo 10 जल्द होगा लॉन्च, इस प्राइस रेंज में 120W फास्ट चार्जिंग और शानदार फीचर्स!

SHARE

 iQOO Neo 10 जल्द होगा लॉन्च, इस प्राइस रेंज में 120W फास्ट चार्जिंग और शानदार फीचर्स!


चीन के बाद अब iQOO Neo 10 भारत में भी जल्द लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। हालांकि अभी फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि यह डिवाइस आने वाले हफ्तों में भारत में लॉन्च हो सकता है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग और 6100mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है।

iQOO जल्द ही भारत में अपना नया iQOO Neo 10 लॉन्च करने की तैयारी में है।


iQOO जल्द ही भारत में अपना नया iQOO Neo 10 लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में X पर इस नए स्मार्टफोन को टीज किया है। हालांकि कंपनी ने अभी फोन की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टीजर से संकेत मिलते हैं कि यह नया नियो सीरीज डिवाइस आने वाले हफ्तों में पेश किया जा सकता है।इस टीजर पोस्ट में फोन का डिजाइन भी सामने आ गया है जिससे पता चलता है कि यह Neo 10R जैसा होने वाला है, जिसे हाल ही में भारत में पेश किया गया था।


iQOO Neo 10 का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो हैंडसेट को बॉक्सी डिजाइन और थोड़े राउंड किनारों, स्क्वायर शेप के रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। टीजर के जरिए कम से कम एक कलर वैरिएंट भी सामने आ गया है जिसमें यह ऑरेंज कलर में दिखाई दे रहा है। यह डिवाइस भी Amazon के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध हो सकता है।

हालांकि iQOO India ने स्पेसिफिकेशन कंफर्म नहीं किए हैं, लेकिन Neo 10 के संभावित स्पेसिफिकेशन हमें पहले से पता हैं क्योंकि यह फोन नवंबर 2024 में चीन में लॉन्च हो चुका है। हालांकि भारतीय मॉडल में हार्डवेयर कॉन्फ़िगरेशन में थोड़ा बदलाव भी देखने को मिल सकता है।


iQOO Neo 10 में क्या क्या मिलेगा खास?


iQOO Neo 10 के फीचर्स की बात करें तो इसके फीचर्स चीनी वेरिएंट जैसे होने की उम्मीद है जिसमें 6.78-इंच AMOLED 8T LTPO कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। यही नहीं डिवाइस 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। फोन में पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलता है, जिसे बेहतर परफॉर्मेंस के लिए डेडिकेटेड Q2 चिप मिलेगा। डिवाइस 16GB तक RAM और 1TB t इंटरनल स्टोरेज भी ऑफर करेगा।

फोटोग्राफी लवर्स के लिए Neo 10 में OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX921 प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा मिल सकता है। सेल्फी के दीवानों के लिए डिवाइस 16-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा पेश कर सकता है। फोन में मिनटों में चार्ज करने के लिए इसमें 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने वाला है जिसके साथ 6,100mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी।

iQOO Neo 10 की कितनी हो सकती है कीमत?

iQOO Neo 10 सीधे तौर पर OnePlus 13R को टक्कर दे सकता है जिसकी कीमत 42,999 रुपये है। OnePlus का यह दमदार फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस है। डिवाइस की कीमत 40 हजार रुपये की रेंज में हो सकती है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: