Thursday, May 1, 2025

Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: केसरी 2 ने Jaat पर ही चला दिया 'बुलडोजर', विदेशों में मसलकर निकली आगे

SHARE
Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: केसरी 2 ने Jaat पर ही चला दिया 'बुलडोजर', विदेशों में मसलकर निकली आगे

अक्षय कुमार की फिल्में साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से कमाल कर रही हैं उसे देखकर ऐसा लग रहा कि इस बार सिंहासन पर वह कब्जा करके ही मानेंगे। स्काई फोर्स के बाद उनकी फिल्म केसरी 2 भी विदेशों में काफी तेज रफ्तार से दौड़ रही है। 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते ही चंद दिनों के अंदर मूवी ने जाट को भी पीछे छोड़ दिया।

केसरी चैप्टर 2 ने 13वें दिन तोड़ दिया जाट का रिकॉर्ड/ फोटो- Imdb

HIGHLIGHTSकेसरी चैप्टर 2 ने 13वें दिन तोड़ा जाट का रिकॉर्ड
रेड 2 के सामने झुकने को तैयार नहीं केसरी चैप्टर 2
केसरी चैप्टर 2 ने दुनियाभर में कर ली अच्छी कमाई
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। असली कहानियों के बादशाह अक्षय कुमार एक बार फिर से ऑडियंस के दिलों के किंग बन चुके हैं। जलियांवाला बाग की कहानी पर बनी उनकी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो अच्छी कमाई कर ही रही है, लेकिन विदेशों में भी ऐतिहासिक फिल्म तेज रफ्तार से दौड़ रही है। बीते दिन तक ये फिल्म 'जाट' का रिकॉर्ड तोड़ने से तीन करोड़ पीछे थी, लेकिन अब केसरी 2 जाट को रौंदकर आगे निकल चुकी है।


बुधवार को अक्षय कुमार और अनन्या पांडे स्टारर केसरी चैप्टर 2 ने वर्ल्डवाइड गजब का कलेक्शन किया है। जाट को इस फिल्म ने कितने करोड़ से पीछे छोड़ा और फिल्म का अब तक दुनियाभर में कलेक्शन कहां तक पहुंचा, चलिए फटाफट से देखते हैं फिल्म के बुधवार के बॉक्स ऑफिस आंकड़े:


जाट को इतने करोड़ से 'केसरी 2' ने छोड़ा पीछेशुरुआत कोई भी करे, लेकिन उसका अंत हमेशा बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ही करते हैं, इस बार का प्रमाण मिल गया है। सनी देओल की 'जाट' ने इंडिया और विदेशों दोनों ही जगह केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) से अच्छी ओपनिंग ली थी, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस की रेस में खिलाड़ी कुमार की फिल्म आगे निकल चुकी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भले ही जाट को पीछे नहीं छोड़ पाई, लेकिन वर्ल्डवाइड कलेक्शन में मात दे दी है।








यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Collection Day 13: फिल्म के लिए खतरे की घंटी है Ajay Devgn की Raid 2? बुधवार के कलेक्शन ने चौंकाया




Photo Credit- Instagram

केसरी चैप्टर 2 का कलेक्शन बीते दिन मंगलवार को तकरीबन 112 करोड़ के आसपास था। हालांकि, बुधवार को ये कमाई 3 करोड़ तक बढ़ा। सैकनलिक.कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केसरी चैप्टर 2 ने रिलीज के 13वें दिन तकरीबन 116.3 करोड़ रुपए की कमाई की है, जबकि जाट 21 दिनों में बस 115 करोड़ ही कमा पाई है। केसरी 2 ने जाट को एक करोड़ से पीछे छोड़ दिया है।


ओवरसीज मार्केट में 'केसरी चैप्टर 2' ने कमा लिए इतने करोड़अक्षय कुमार और अनन्या पांडे की ऐतिहासिक फिल्म ने 'जाट' को सिर्फ दुनियाभर में कमाई के मामले में पीछे नहीं छोड़ा, बल्कि उन्होंने ओवरसीज कलेक्शन के मामले में भी फिल्म को पछाड़ दिया है। केसरी चैप्टर 2 ने ओवरसीज मार्केट में टोटल 29.5 करोड़ तक की कमाई की है।




Photo Credit- Instagramकेसरी 2 में अक्षय कुमार ने सी.शंकरन नायर का किरदार अदा किया है। फिल्म में उनकी भूमिका को तो दर्शकों ने पसंद किया ही, लेकिन अनन्या पांडे के भी काम को दर्शकों से काफी सराहना मिली।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: