Kia Carens Clavis भारत में हुई पेश, पैनोरमिक सनरूफ से लेकर ADAS तक मिले बेहतरीन फीचर्स
Kia Clavis Revealed in India साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ की ओर से भारत में औपचारिक तौर पर नई एमपीवी Kia Carens Clavis को पेश कर दिया है। नई एमपीवी में किआ की ओर से किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस कीमत पर और कब तक Kia Carens Clavis को लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से औपचारिक तौर पर नई एमपीवी Kia Carens Clavis को पेश कर दिया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितना दमदार इंजन एमपीवी में मिलेगा। कब तक इसकी कीमतों (Kia Clavis Revealed in India) की घोषणा की जा सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
पेश हुई Kia Carens Clavis
किआ मोटर्स की ओर से औपचारिक तौर पर नई एमपीवी Kia Carens Clavis को पेश कर दिया गया है। इसके साथ ही एमपीवी के फीचर्स, इंजन और अन्य जानकारी को भी सार्वजनिक किया गया है। इसे किआ के नए 2.0 डिजाइन के साथ ऑफर किया गया है। इसी डिजाइन पर निर्माता की ओर से EV9, Syros जैसी कारों को भी ऑफर किया जा रहा है।

कैसे हैं फीचर्स
Kia Carens Clavis में निर्माता की ओर से कई बेहरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें एलईडी डीआरएल, एलईडी आइस क्यूब हेडलाइट्स, कनेक्टिड एलईडी टेल लैंप, पैनोरमिक सनरूफ, 26.62 इंच ड्यूल स्क्रीन, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, 64 रंग एंबिएंट लाइट्स, 360 डिग्री कैमरा, एयर प्यूरीफायर, बोस ऑडियो सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, टू स्पोक स्टेयरिंग व्हील, ड्यूल टोन इंटीरियर, ब्लैक साइड डोर गार्निश, 17 इंच अलॉय व्हील्स, पुश बटन स्टॉर्ट/स्टॉप, सेकेंड रो कैप्टन सीट्स, ऑल विंडो अप-डाउन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कितनी है सुरक्षित
किआ कैरेंस क्लाविस में सुरक्षा का भी काफी ध्यान रखा गया है। इसमें कई सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। जिसमें छह एयरबैग, ईएससी, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्ट, पार्किंग सेंसर, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, वीएसएम, बीएएस, एचएसी शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें 20 सेफ्टी फीचर के साथ Level-2 ADAS भी शामिल है।

कितना दमदार इंजनकिआ की ओर से कैरेंस क्लाविस एमपीवी में तीन इंजन के विकल्प दिए गए हैं। इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल, 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसमें मिलने वाले 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ नए मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लाया जाएगा। इसके अलावा इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प दिए गए हैं। साथ में ड्राइविंग मोड्स को भी दिया गया है।
कब होगी कीमत की घोषणाकिआ कैरेंस क्लाविस को अभी सिर्फ पेश किया गया है। रात 12 बजे से इसके लिए बुकिंग को शुरू कर दिया जाएगा। जिसके कुछ समय बाद इसकी कीमतों की घोषणा की जाएगी। इसकी संभावित एक्स शोरूम कीमत 15 लाख रुपये के आस पास हो सकती है।

किनसे है मुकाबलाकिआ की ओर से कैरेंस क्लाविस को एमपीवी सेगमेंट में ऑफर किया जा रहा है। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला JSW MG Hector, Mahindra Scorpio N, XUV 700, Tata Safari, Toyota Innova Crysta जैसी एमपीवी और एसयूवी के साथ होगा।

0 comments: