Wednesday, May 7, 2025

Raid 2 के आगे केसरी 2 ने नहीं टेके घुटने! कछुए की चाल से छाप डाले इतने नोट

SHARE
Raid 2 के आगे केसरी 2 ने नहीं टेके घुटने! कछुए की चाल से छाप डाले इतने नोट

अक्षय कुमार की 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म केसरी चैप्टर 2 को बॉक्स ऑफिस 19 दिन पूरे हो चुके हैं। रेड 2 और जाट के बीच फंसी केसरी चैप्टर 2 वर्ल्डवाइड जहां तूफानी रफ्तार से दौड़ रही है वहीं इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कलेक्शन में काफी बदलाव आया है। मंगलवार को केसरी 2 ने कितनी कमाई की देखते हैं आंकड़े


केसरी चैप्टर 2 ने 19वें दिन किया इतना कलेक्शन/ फोटो- Instagram


 अक्षय कुमार की केसरी 2 जब 19 दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो ऐसा लगा था कि एक बार फिर से अभिनेता की बॉक्स ऑफिस पर सोई किस्मत जाग गई है। जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी को दर्शाती इस फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी स्लो हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 7.75 करोड़ शुक्रवार को कमाए थे।


हालांकि, धीरे-धीरे फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई और देखते ही देखते मूवी ने एक मजबूत कलेक्शन कर लिया। जाट तो पहले से ही केसरी 2 के आड़े आ रही थी, लेकिन अब अजय देवगन की रेड 2 की वजह से अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म के कलेक्शन पर काफी असर पड़ा है। चलिए बिना समय वेस्ट किए देख लेते हैं कि फिल्म के लिए मंगलवार बॉक्स ऑफिस पर शुभ हुआ या फिर मूवी पर ग्रहण लगा।


केसरी 2 के खाते में मंगलवार को आए इतने करोड़ केसरी चैप्टर 2 की कहानी और अक्षय कुमार के सी.शंकरन नायर के किरदार दोनों को ही ऑडियंस का प्यार मिला। यहां तक कि अनन्या पांडे की भी पुरानी फिल्मों के मुकाबले इस मूवी में उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली। चारों ओर से तारीफ पाने वाली केसरी 2 ने अभी बॉक्स ऑफिस पर 'जाट' को पीछे छोड़कर रफ्तार पकड़ी ही थी, इतने में ही रेड 2 ने आकर अक्षय की मूवी की रफ्तार काफी स्लो कर दी और सोमवार को फिल्म करोड़ों से लाखों में आ गिरी।


कलेक्शन गिरने के बावजूद केसरी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक हार नहीं मानी है। फिल्म के मंगलवार के बॉक्स ऑफिस अर्ली आंकड़े सामने आ चुके हैं। रेड 2 की मौजूदगी में अक्षय कुमार की केसरी 2 फिलहाल मंगलवार को 19वें दिन सिर्फ 61 लाख का कलेक्शन कर पाई है। हालांकि, ये फिल्म के अर्ली आंकड़े हैं, सुबह तक इनमें काफी बदलाव आ सकता ह




Photo Credit- Instagram
इंडिया में स्लो वर्ल्डवाइड केसरी 2 बनाने जा रही है रिकॉर्डघरेलू बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 का 19 दिन में टोटल कलेक्शन 81.86 करोड़ तक का हुआ है। करण त्यागी के निर्देशन में बनी ऐतिहासिक फिल्म की रफ्तार इंडिया में भले ही धीमी हो, लेकिन वर्ल्डवाइड तो मूवी काफी अच्छा कमा रही है।




Photo Credit- Instagram
केसरी चैप्टर 2 ने दुनियाभर में अभी तक 127 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है। ओवरसीज मार्केट में मूवी ने टोटल 31 करोड़ तक कमाए हैं, जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाहरी देशों में फिल्म लोगों को कितनी पसंद आ रही है। जिस रफ्तार से मूवी वर्ल्डवाइड भाग रही है उससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि मूवी जल्द ही 150 करोड़ कमा लेगी।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: