Saturday, May 3, 2025

शाह रुख खान या गोविंदा नहीं, Raveena Tandon के लिए लकी साबित हुई इस एक्टर की जोड़ी

SHARE
शाह रुख खान या गोविंदा नहीं, Raveena Tandon के लिए लकी साबित हुई इस एक्टर की जोड़ी

रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपने करियर में बॉलीवुड के ज्यादातर सभी स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की है। फिल्मी दुनिया में किसी भी मूवी की सफलता का अंदाजा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से लगाया जाता है। अभिनेत्री के प्रशंसकों को लगता होगा कि शाह रुख या गोविंदा के साथ उनकी जोड़ी हिट साबित हुई है। लेकिन एक्ट्रेस ने सबसे ज्यादा हिट फिल्में इस एक एक्टर के साथ दी है।

रवीना टंडन की हिट फिल्में (Photo Credit- Instagram)

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस का जिक्र होगा, तो रवीना टंडन का नाम भी सबसे पहले लिया जाएगा। अभिनय की बदौलत उन्होंने लोगों के दिलों पर हमेशा राज किया है। फिल्म प्रोजेक्ट्स के अलावा एक्ट्रेस फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस साल उनकी बेटी राशा थडानी ने आजाद फिल्म से डेब्यू किया है। फिल्म से उनके आइटम नंबर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। रवीना ने भी अपनी बेटी की फिल्म का जमकर प्रमोशन किया, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अमन देवगन और राशा की फिल्म ने कोई खास जादू नहीं दिखाया।


सिनेमा की दुनिया में ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। सिनेमा लवर्स एक बार जिस जोड़ी को पसंद कर लेते हैं। फिर उनकी फिल्मों को दर्शकों की कमी का सामना नहीं करना पड़ा। रवीना टंडन की जोड़ी गोविंदा और शाह रुख खान के साथ लोगों को बेहद पसंद आई है, लेकिन बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बताते हैं कि एक्ट्रेस ने एक दूसरे पॉपुलर एक्टर के साथ सबसे ज्यादा हिट फिल्में दी हैं।


गोविंदा के साथ एक्ट्रेस ने इतनी फिल्मों में किया कामरवीना टंडन ने फिल्मी करियर में गोविंदा के साथ कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया है। दोनों के फैंस जानते होंगे कि उनकी जोड़ी 9 फिल्मों में साथ नजर आ चुकी है, लेकिन इनमें से केवल 3 फिल्में ही हिट हुई थीं। हालांकि, रवीना के फैंस आज भी दोनों की पुरानी फिल्मों को एक्साइटमेंट के साथ देखते हैं।




अगर बात शाह रुख खान की करें, तो रवीना टंडन ने केवल एक फिल्म में उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। इसका नाम जमाना दीवाना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने चार फिल्में साइन की थी, लेकिन किसी कारण की वजह से बाकी फिल्मों पर काम ही शुरू नहीं हुआ। खैर, उनकी एक फिल्म को काफी पसंद किया गया।




Photo Credit- IMDb
अक्षय कुमार के साथ इन फिल्मों में नजर आई जोड़ीरवीना टंडन और अक्षय कुमार की ऑनस्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया गया। असल जिंदगी में भी दोनों का नाम एक-दूसरे के साथ जुड़ चुका है। दोनों ने सात फिल्मों में काम किया है। हालांकि, दोनों की 2 फिल्में सुपरहिट साबित हुई। इसके अलावा, उनकी ज्यादातर मूवीज पर लोगों ने बेशुमार प्यार लुटाया। प्रशंसक तो दोनों की जोड़ी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ देखना चाहते हैं। अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज केसरी चैप्टर 2 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई कर रही है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: