बीते दिन भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का एलान हो गया। चार दिन तक पाकिस्तान के नापाक हरकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के बाद भारत ने सीजफायर के लिए सहमति जताई। इसके बाद सलमान खान ने ऐसा पोस्ट कर दिया जिसके बाद लोग उन पर भड़क गए। जानिए इस बारे में।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिसमें करीब 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। इस हमले के 15वें दिन भारत ने पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया और फिर दोनों देशों के बीच तनाव शुरू हो गया। करीब तीन दिनों तक चले इस संघर्ष पर 10 मई को सीजफायर के साथ फुल स्टॉप लगाया गया।
पहलगाम आतंकी हमला, ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर को लेकर बॉलीवुड और टीवी सेलिब्रिटीज ने खुलकर अपनी राय रखी। मगर सोशल मीडिया यूजर्स को बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स की चुप्पी खली। इनमें से एक सलमान खान (Salman Khan) भी हैं। सलमान ने आतंकी हमले पर तो रिएक्ट किया, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर पर चुप रहे। तीन दिनों में उन्होंने एक पोस्ट भी नहीं किया।
सीजफायर पर बोले सलमान खानऐसे में जैसे ही सलमान खान ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर (India Pakistan Ceasefire) पर पोस्ट किया, वैसे ही लोगों का गुस्सा फूट गया। 10 मई को शाम पांच बजे सीजफायर का एलान हुआ और सिकंदर स्टार सलमान खान ने करीब 9 बजे एक्स हैंडल (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, "सीजफायर के लिए भगवान का शुक्र है।" इस पोस्ट के जारी होते ही सोशल मीडिया पर लोगों के बीच गुस्सा फूट पड़ा।
लोगों का फूटा सलमान पर गुस्सा
लोग कह रहे हैं कि उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन में क्यों पोस्ट नहीं किया और अब सीजफायर पर क्यों रिएक्ट कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ने के तुरंत बाद सलमान खान ने एक्स से वो पोस्ट हटा दिया है। यह भी लोगों के बीच रोष पैदा कर रहा है। सलमान के अलावा शाह रुख खान और आमिर खान की चुप्पी ने भी लोगों को हैरान किया है। वहीं कुछ लोग सलमान खान के पक्ष में अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
सलमान खान को आखिरी बार फिल्म सिकंदर में देखा गया था जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी और अभिनेता को अपनी परफॉर्मेंस के लिए खूब आलोचना भी सहनी पड़ी थी।
0 comments: