Cannes 2025 से उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का लेटेस्ट लुक सामने आ गया है। अभिनेत्री ने हर साल की तरह एक बार फिर से अपने लुक्स से हर किसी को हैरान कर दिया है। उनके हाथ में 4.68 लाख का तोता क्लच सबका ध्यान चुरा ले गया। सोशल मीडिया पर उनका लुक ट्रोल्स का निशाना बन गया है।
कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंची उर्वशी रौतेला (Photo Credit- X) Cannes 2025: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Look) अक्सर ही अपने बयानों के कारण सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं। अब एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट लुक से चर्चा का विषय बन गई हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस ने अपने अनोखे लुक से सबका ध्यान खींच लिया है। उनकी चमकदार उपस्थिति और एक खास एक्सेसरी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हर साल की तरह, इस बार भी उर्वशी के लुक की फैशन की दुनिया में खूब बात हो रही है।
रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
उर्वशी रौतेला ने कान्स 2025 में एक रंग-बिरंगे फिशटेल गाउन में रेड कार्पेट पर कदम रखा था। उनके लुक को एक शानदार टियारा ने और भी आकर्षक बनाया। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी उनके हाथ में मौजूद 4.68 लाख रुपये कीमत की क्रिस्टल पैरट क्लच ने, जो तोते के आकार में थी। इस जूडिथ लेबर डिजाइनर क्लच ने उनके लुक को एक अनोखा टच दिया। कुछ लोगों ने उनके इस बोल्ड फैशन चॉइस की तारीफ की, तो कुछ ने इसे 'ओवर द टॉप' करार दिया। इंटरनेट पर उनके लुक पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

Photo Credit- X
ट्रोलर्स के निशाने पर आईं अभिनेत्रीउर्वशी के इस लुक ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है। एक यूजर ने उनके स्टाइल को 'मौलिन रूज मीट्स मयूर विहार' कहकर मजेदार कमेंट किया। वहीं, कुछ ने उनके लुक को 'अतिशयोक्तिपूर्ण' बताते हुए ट्रोल किया और कहा, 'इसे वहां के चिड़ियाघर में डाल दो।' दूसरी ओर, उनके प्रशंसकों ने इस अनोखे स्टाइल की तारीफ की और इसे कान्स के रेड कार्पेट पर एक साहसिक कदम बताया। वहीं एक यूजर ने लिखा, वो वहां फ्यूचर बताने गईं है तोता लेकर'। एक पोस्ट में लिखा गया, 'पहली महिला जिसने कान्स में 4.68 लाख का पैरट क्लच कैरी किया।'

Photo Credit- X
उर्वशी का कान्स से खास नाताउर्वशी रौतेला का कान्स फिल्म फेस्टिवल से पुराना रिश्ता रहा है। वह हर साल अपने लुक्स और प्रोजेक्ट्स के जरिए इस मंच पर छाप छोड़ती हैं। इस बार उनके इस अनोखे क्लच ने फैशन की दुनिया में एक नई बहस छेड़ दी है। कुछ इसे उनकी क्रिएटिविटी का प्रतीक मान रहे हैं, तो कुछ इसे फैशन में अतिशयोक्ति का उदाहरण बता रहे हैं।
रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा
उर्वशी रौतेला ने कान्स 2025 में एक रंग-बिरंगे फिशटेल गाउन में रेड कार्पेट पर कदम रखा था। उनके लुक को एक शानदार टियारा ने और भी आकर्षक बनाया। लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी उनके हाथ में मौजूद 4.68 लाख रुपये कीमत की क्रिस्टल पैरट क्लच ने, जो तोते के आकार में थी। इस जूडिथ लेबर डिजाइनर क्लच ने उनके लुक को एक अनोखा टच दिया। कुछ लोगों ने उनके इस बोल्ड फैशन चॉइस की तारीफ की, तो कुछ ने इसे 'ओवर द टॉप' करार दिया। इंटरनेट पर उनके लुक पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

Photo Credit- X
ट्रोलर्स के निशाने पर आईं अभिनेत्रीउर्वशी के इस लुक ने सोशल मीडिया पर खूब हलचल मचा दी है। एक यूजर ने उनके स्टाइल को 'मौलिन रूज मीट्स मयूर विहार' कहकर मजेदार कमेंट किया। वहीं, कुछ ने उनके लुक को 'अतिशयोक्तिपूर्ण' बताते हुए ट्रोल किया और कहा, 'इसे वहां के चिड़ियाघर में डाल दो।' दूसरी ओर, उनके प्रशंसकों ने इस अनोखे स्टाइल की तारीफ की और इसे कान्स के रेड कार्पेट पर एक साहसिक कदम बताया। वहीं एक यूजर ने लिखा, वो वहां फ्यूचर बताने गईं है तोता लेकर'। एक पोस्ट में लिखा गया, 'पहली महिला जिसने कान्स में 4.68 लाख का पैरट क्लच कैरी किया।'

Photo Credit- X
उर्वशी का कान्स से खास नाताउर्वशी रौतेला का कान्स फिल्म फेस्टिवल से पुराना रिश्ता रहा है। वह हर साल अपने लुक्स और प्रोजेक्ट्स के जरिए इस मंच पर छाप छोड़ती हैं। इस बार उनके इस अनोखे क्लच ने फैशन की दुनिया में एक नई बहस छेड़ दी है। कुछ इसे उनकी क्रिएटिविटी का प्रतीक मान रहे हैं, तो कुछ इसे फैशन में अतिशयोक्ति का उदाहरण बता रहे हैं।
0 comments: