अजय देवगन ने किया 'जाट', 'केसरी 2' का पत्ता साफ! 13वें दिन दुनियाभर में फिल्म का कब्जा
Ajay Devgnकी हालिया रिलीज रेड 2 (Raid 2) सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। आमतौर पर हिंदी फिल्मों के सिक्वल दर्शकों को निराश करते हैं लेकिन रेड 2 की कमाई का ग्राफ उलट कहानी बयां कर रहा है। देश के साथ-साथ विदेश में भी फिल्म शानदार प्रदर्शन कर रही है। आइए इसकी कलेक्शन रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Raid 2 Worldwide Collection Day 13: अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म 'रेड 2' ने देश-विदेश में तहलका मचा रखा है। लंबे समय से हिंदी सिनेमा बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था, अगर 'छावा' को अपवाद मानें।
साउथ फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता ने हिंदी सिनेमा को प्रभावित किया है, यह कहना गलत नहीं होगा। लेकिन राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी 'रेड 2' की दमदार कहानी और जबरदस्त थ्रिल ने दर्शकों को फिर से छापेमारी की दुनिया में खींच लिया है। फिल्म को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है, और इसका असर कलेक्शन के आंकड़ों में साफ दिखाई दे रहा है।
13वें दिन दुनियाभर में शानदार कारोबारहाल ही में फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली वाणी कपूर ने सोशल मीडिया पर 'रेड 2' के कलेक्शन से जुड़ा एक पोस्ट साझा किया। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि फिल्म ने भारत में 124.51 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, 13वें दिन (मंगलवार) तक फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 169 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

Photo Credit- Instagramअजय देवगन की फिल्म के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। हालांकि, इन आंकड़ों में बदलाव की संभावना बनी हुई है। फिर भी, अगर फिल्म इसी रफ्तार से कमाई करती रही, तो जल्द ही यह बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।
भारत में 'रेड 2' का दबदबा बरकरारक्राइम थ्रिलर के रूप में 'रेड 2' को एक बेहतरीन फिल्म माना जा रहा है। रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी दर्शक भारी संख्या में थिएटर्स में इसे देखने पहुंच रहे हैं। छुट्टियों का दौर खत्म होने के बाद वीकडेज में भी 'रेड 2' ने अपनी धाक जमाई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 13वें दिन फिल्म ने भारत में लगभग 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो गैर-छुट्टी वाले दिन के लिए शानदार आंकड़ा है।
(2).jpg)
Photo Credit- Instagramदूसरे मंगलवार की कमाई में पिछले सोमवार की तुलना में कोई खास गिरावट नहीं देखी गई। 'छावा' ने भी कुछ इसी तरह बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी थी। 'रेड 2' की यह स्थिरता दर्शकों के उत्साह और फिल्म की गुणवत्ता को दर्शाती है।
कहानी और स्टारकास्ट का जादूरेड 2 में अजय देवगन एक बार फिर भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी अमय पटनायक के किरदार में नजर आए हैं, जो दादा मनोहर भाई (रितेश देशमुख) की अवैध संपत्ति पर छापा मारता है। वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला की मौजूदगी ने फिल्म को और रोमांचक बनाया। सौरभ ने रेड की तरह इस सीक्वल में भी अपनी भूमिका को बखूबी दोहराया।
राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस का शानदार मिश्रण है। रेड 2 की यह कामयाबी अजय देवगन की स्टार पावर और मजबूत कहानी का सबूत है। दर्शकों का प्यार और लगातार बढ़ता कलेक्शन बता रहा है कि यह फिल्म अभी और रिकॉर्ड तोड़ेगी।
0 comments: