Tuesday, June 24, 2025

AI+ की एंट्री से हिलेगा स्मार्टफोन मार्केट, आ रहे हैं दो AI फीचर्स से लोडेड धमाकेदार फोन

SHARE

 AI+ की एंट्री से हिलेगा स्मार्टफोन मार्केट, आ रहे हैं दो AI फीचर्स से लोडेड धमाकेदार फोन


अगले महीने भारत में नई स्मार्टफोन कंपनी AI+ अपने AI+ Pulse और AI+ Nova 5G मॉडल लॉन्च करेगी। इन फोन्स में 50MP डुअल रियर कैमरा, AI फोटोग्राफी फीचर्स और फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। ये डिवाइस विभिन्न रंगों में उपलब्ध होंगे और फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली बेचे जाएंगे। कंपनी हाई-स्पीड परफॉर्मेंस और बेहतर डेटा प्राइवेसी का दावा कर रही है।



AI+ के नए स्मार्टफोन में स्टाइल भी, स्मार्टनेस भी और AI का तड़का भी!


 क्या आप जानते हैं अगले महीने भारत में एक नई स्मार्टफोन कंपनी दस्तक देने जा रही है। जी हां, अगले महीने AI+ ब्रांड के नए स्मार्टफोन मार्केट में आने वाले हैं। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस नए डिवाइस की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है, लेकिन कंपनी ने आगामी AI+ Pulse और AI+ Nova 5G के डिजाइन और कलर ऑप्शंस का खुलासा कर दिया है।


यह फोन डुअल रियर कैमरा से लैस होगा जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इन दोनों स्मार्टफोन को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि ये फोन हाई-स्पीड परफॉर्मेंस, नेक्स्ट-जेनरेशन कनेक्टिविटी और स्मूथ एक्सपीरियंस ऑफर करेंगे। हालांकि हैंडसेट में वॉटरड्रॉप नॉच देखने को मिल सकती है जिसके साथ फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा। चलिए इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं...


AI+ Pulse, AI+ Nova 5G के कलर वेरिएंट

कंपनी ने हाल ही में अपने X अकाउंट पर एक टीजर शेयर किया है जिसमें अपकमिंग AI+ Pulse और AI+ Nova 5G हैंडसेट के कलर वेरिएंट का खुलासा किया है। टीजर में यह फोन्स अलग-अलग कलर में दिखाई दे रहे हैं। जबकि एक प्रेस रिलीज में कंपनी ने बताया है कि डिवाइस ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और पर्पल कलर ऑप्शन में आएंगे। दोनों डिवाइस में डुअल रियर कैमरा देखने को मिलेगा जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

मिलेंगे खास AI फीचर्स

टीजर से यह भी पता चलता है कि AI+ Nova 5G में AI फोटोग्राफी और एडिटिंग फीचर देखने को मिलने वाले हैं। AI+ Nova 5G के फ्रंट पैनल के डिजाइन से पता चलता है कि इसमें एक फ्लैट डिस्प्ले मिलेगा जिसके ऊपर एक वाटरड्रॉप नॉच देखने को मिलेगा। कंपनी ने X पर शेयर किए टीजर में यह भी बताया है कि डिवाइस अगले महीने जुलाई में लॉन्च होगा।


बता दें कि फोन की पहले ही Flipkart पर माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है। यानी देश में यह डिवाइस एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। AI+ Pulse और AI+ Nova 5G में एक रेड कलर का पावर बटन मिलेगा। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये फोन डेटा प्राइवेसी और रिस्पॉन्सिव मल्टीटास्किंग पर में काफी बेहतर होगा।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: