50MP कैमरा, 5G और 6000mAh बैटरी… वो भी 10 हजार से कम में
वीवो आज भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Vivo T4 Lite 5G लॉन्च कर रहा है। यह फोन 10,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होगा। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट, 6000mAh की बड़ी बैटरी, 50MP डुअल रियर कैमरा और IP64 रेटिंग जैसे फीचर्स हैं। यह डिवाइस फ्लिपकार्ट और वीवो की वेबसाइट पर मिलेगा और Vivo T3 Lite 5G का अपग्रेड है।

Vivo T4 Lite 5g आज होगा भारत में लॉन्च
वीवो आज भारत में अपना एक बजट फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसे कंपनी Vivo T4 Lite 5G के नाम से पेश करने वाली है। डिवाइस को आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही फोन के लगभग सभी फीचर्स सामने आ गए हैं। डिवाइस में मीडियाटेक 6300 चिपसेट, डुअल रियर कैमरा और 6,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है।
इतना ही नहीं फोन में वॉटर और डस्ट से बचने के लिए IP64 रेटिंग देखने को मिलेगी। यह एक बजट स्मार्टफोन होने वाला है। डिवाइस को आप फ्लिपकार्ट और वीवो की वेबसाइट के साथ साथ चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे। बता दें कि यह डिवाइस Vivo T3 लाइट 5G का ही अपग्रेड डिवाइस है, जिसे जून 2024 में लॉन्च किया गया था। चलिए इस नए अपकमिंग डिवाइस पर एक नजर डालते हैं...
वीवो T4 लाइट 5G की संभावित कीमत
कंपनी ने यह पहले ही कंफर्म कर दिया है कि वीवो T4 लाइट 5G देश में वीवो इंडिया ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और कुछ ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। वीवो ने यह भी कंफर्म कर दिया है कि T4 लाइट 5G की कीमत भारत में 10,000 रुपये से कम होने वाली है।
Vivo T4 Lite 5G में क्या क्या खास?
वीवो के इस नए डिवाइस में 6.74 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें हाई ब्राइटनेस मोड में 1,000 निट्स तक की ब्राइटनेस और TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन होगा। जबकि पुराने वाले Vivo T3 Lite 5G में 6.56 इंच की 90Hz HD+ LCD डिस्प्ले मिलती है, जिसका ब्राइटनेस भी सिर्फ 840 निट्स है।
परफॉर्मेंस में भी दमदार
Vivo T4 Lite 5G में दमदार परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर मिलने वाला है। कहा जा रहा है कि इसने AnTuTu बेंचमार्क पर 433,000 से ज्यादा का स्कोर किया है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से आप स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 5G सपोर्ट मिलेगा। डिवाइस Android 15-बेस्ड FuntouchOS 15 के साथ आएगा।
कैसा होगा कैमरा?
फोटोग्राफी लवर्स के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा। डिवाइस में सामने की तरफ 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में आपको AI इमेजिंग टूल जैसे AI फोटो एन्हांस और AI इरेज का भी सपोर्ट मिलेगा।
6,000mAh की बड़ी बैटरी
Vivo के इस शानदार फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलेगी। ऐसा कहा जा रहा है कि सिंगल चार्ज पर हैंडसेट 70 घंटे से ज्यादा का म्यूज़िक प्लेबैक, 22 घंटे से ज्यादा ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग या 9 घंटे से ज्यादा का गेमिंग टाइम दे सकता है।
0 comments: