Tuesday, June 24, 2025

इजरायल के साथ सीजफायर पर नहीं हुआ समझौता', ट्रंप के दावे के बाद ईरान का बड़ा बयान

SHARE

 इजरायल के साथ सीजफायर पर नहीं हुआ समझौता', ट्रंप के दावे के बाद ईरान का बड़ा बयान


Israel-Iran War: ईरानी विदेश मंत्री ने इजरायल के साथ युद्धविराम का संकेत दिया, लेकिन बाद में स्पष्ट किया कि यदि इजरायल सुबह 4 बजे तक अपने हवाई हमले बंद कर देता है, तो ईरान भी जवाबी कार्रवाई रोक देगा। उन्होंने अपनी सेना की बहादुरी की सराहना की। यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम के दावे के बाद आया है।




ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने मंगलवार को कहा कि अगर इजरायल अपनी हवाई हमलों को सुबह 4 बजे तक रोक देता है, तो ईरान भी अपने हमले बंद कर देगा।

यह बयान ऐसे वक्त में आया है, जब अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर होने का दावा किया था। अराघची का यह बयान ईरान की तरफ से पहली आधिकारिक टिप्पणी है, जिसमें उन्होंने साफ शब्दों में अपनी शर्त रखी है।


अराघची ने सोशल मीडिया मंच X पर सुबह 4 बजे लिखा। उन्होंने लिखा, "अभी तक सीजफायर या सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर कोई समझौता नहीं हुआ है। लेकिन, अगर इजरायली हुकूमत ईरानी अवाम के खिलाफ अपने गैर-कानूनी हमले को सुबह 4 बजे तक रोक दे, तो हमारा इरादा इसके बाद जवाबी कार्रवाई जारी रखने का नहीं है।"


सीजफायर की ओर इशारा कर गए ईरानी विदेश मंत्री?

इसके बाद एक और ट्वीट में ईरानी विदेश मंत्री ने इशारा किया कि सीजफायर हो चुका है, लेकिन इसे साफ शब्दों में नहीं कहा है और न ही इसकी आधिकारिक घोषणा की है।

उन्होंने लिखा, "हमारी ताकतवर फौजी ताकतों की सैन्य कार्रवाइयां, जो इजरायल को उसके हमले की सजा देने के लिए थीं, आखिरी लम्हे तक यानी सुबह 4 बजे तक जारी रहीं। तमाम ईरानियों के साथ मिलकर मैं हमारी बहादुर फौज का शुक्रिया अदा करता हूं, जो अपने प्यारे वतन की हिफाजत के लिए अपने खून के आखिरी कतरे तक तैयार रहती है और जिन्होंने दुश्मन के हर हमले का जवाब आखिरी लम्हे तक दिया।"
SHARE

Author: verified_user

0 comments: