नए कलर, बदला डिजाइन और बढ़ेगी कीमत? जानिए सबकुछ लॉन्च से पहले
आगामी iPhone 17 सीरीज सितंबर में लॉन्च होने वाली है, जिसमें iPhone 17 Pro Max, Pro, Air और बेसिक 17 मॉडल शामिल होंगे। इस बार नए हरे और बैंगनी रंग के विकल्प मिल सकते हैं। iPhone 17 Pro और Pro Max के डिज़ाइन में बदलाव की उम्मीद है, जबकि iPhone 17 Air सबसे पतला iPhone हो सकता है। कीमत की बात करें तो, बेसिक मॉडल की कीमत समान रह सकती है, लेकिन Pro और Pro Max मॉडल की कीमत में 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी संभव है।

iPhone 17 Series: नए कलर, बदला डिजाइन और बढ़ेगी कीमत?
Phone 17 सीरीज के लॉन्च में अब तीन महीने से भी कम टाइम बचा है। मार्केट में अभी से अपकमिंग फ्लैगशिप के फीचर्स और हार्डवेयर अपग्रेड की बहुत-सी जानकारी सामने आ गई है। हर बार की तरह इस बार भी कंपनी चार नए डिवाइस जैसे iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air और बेसिक iPhone 17 को पेश कर सकती है। वहीं, लॉन्च से पहले ही अब रेगुलर iPhone 17 के कलर ऑप्शंस भी सामने आ गए हैं। चलिए पहले जानते हैं कि आखिर नई सीरीज कब तक लॉन्च होगी।
iPhone 17 सीरीज कब तक लॉन्च होगी?
हालिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि iPhone 17 सीरीज सितंबर के दूसरे या तीसरे हफ्ते में कभी भी लॉन्च हो सकती है। इसके तुरंत बाद प्री-ऑर्डर शुरू हो जाएंगे और एक या दो हफ्ते में आप एप्पल स्टोर और ऑनलाइन भी फोन को खरीद पाएंगे।
इस बार मिलेंगे नए कलर वेरिएंट
हाल ही में एक टिपस्टर ने बताया है कि नई iPhone 17 सीरीज पहले से कहीं ज्यादा अट्रैक्टिव लग सकती है, क्योंकि इस बार सीरीज में दो नए कलर आ सकते हैं जिसमें एक ग्रीन और एक पर्पल कलर वेरिएंट में आ सकता है। Majin Bu ने हाल ही में X पर ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है।
iPhone 17 सीरीज में बदलेगा डिजाइन
ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार iPhone 17 Pro और प्रो मैक्स के डिजाइन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है जबकि रेगुलर iPhone 17 पुराने iPhone 16 जैसे डिजाइन में आ सकता है। कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि iPhone 17 Pro और Pro Max में Rounded Edges और नया Rectangular कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है जो Pixel 9 Pro की तरह ही पीछे की तरफ एक बड़ा एरिया कवर करेगा।
जबकि नया iPhone 17 Air प्लस मॉडल की जगह ले सकता है और कहा जा रहा है कि यह Apple का अब तक का सबसे पतला iPhone भी हो सकता है। इस फोन में आपको 6.6 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है और यह iPhone 16 Pro की तुलना में काफी ज्यादा पतला होगा।
iPhone 17 सीरीज की बदलेगी कीमत?
ऐसा कहा जा रहा है कि भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत पिछले मॉडल की तरह ही 79,999 रुपये से शुरू हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेगुलर मॉडल में तो पुरानी चिप हो सकती है। हालांकि iPhone 17 Air की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वहीं, बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट और टैरिफ की वजह से iPhone 17 Pro और Pro Max की कीमत में कम से कम 5,000 रुपये की बढ़ोतरी हो सकती है।
0 comments: