मैंने अपने पूरे कपड़े...' एक्ट्रेस ने 45 साल बड़े स्टार के साथ दिया बोल्ड सीन, फिल्म के बाद खूब मचा था बवाल
दीपशिखा नागपाल ने फिल्म कोयला में बिंदिया रानी का किरदार निभाया था। इस मूवी के एक सीन को लेकर बहुत बवाल मचा था जिसमें बिंदिया कैरेक्टर राजा को आकर्षित करने के लिए कुछ हरकत करती है। सीन को बहुत ही सलीके से परफॉर्म किया गया था लेकिन फिर भी लोगों ने उन पर तरह-तरह के आरोप लगाए। हालांकि दीपशिखा अपने काम से खुश हैं।

आजकल फिल्मों में बोल्ड सीन होना आम बात मानी जाती है। हालांकि, पुराने जमाने में लोग एक्टर्स और एक्ट्रेसेज को सिर्फ उनके अभिनय के आधार पर आंकते थे। ऐसे में स्क्रीन पर अत्यधिक बोल्ड होना एक्ट्रेस के कैरेक्टर पर सवाल उठाता था। इस अभिनेत्री को कई सफल फिल्मों में कास्ट किया गया था। आज हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं उन्हें कोयला, बादशाह, दिल्लगी, पार्टनर जैसी फिल्मों में उनके किरदारों के लिए जाना जाता था।
साल 1997 की एक फिल्म में उन्होनें अपने से उम्र में बड़े एक एक्टर के साथ एक ऐसा बोल्ड सीन दिया था जिसको लेकर बहुत विवाद हुआ था। दरअसल एक्ट्रेस फिल्म कोयला में अमरीश पुरी के साथ दिए अपने बोल्ड सीन को लेकर बात कर रही थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कैसे दर्शकों ने बिंदिया रानी के किरदार को गलत समझा था।
हर सीन को घटिया बना देते हैं
बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में दीपशिखा ने कहा, "ये अमरीश पुरी के साथ बिंदिया रानी वाला सीन था। वो किरदार अपने आप में ऐसा ही था। उसे अमरीश पुरी के साथ करना था। आजकल लोग अक्सर ऐसे सीन को घटिया बना देते हैं... अभिनेत्रियों से कपड़े उतारने को कहते हैं वगैरह। लेकिन ये किरदार ऐसा नहीं था। मेरे पास कोई चारा नहीं था, और इसीलिए मुझे शाहरुख का किरदार पसंद आ गया।" समीर आर्य ने इस सीन के लिए दीपशिखा नागपाल की प्रशंसा की थी। अभिनेत्री ने उस संवेदनशील दृश्य पर निर्देशक राकेश रोशन के साथ काम करने को याद करते हुए कहा कि उन्होंने उनकी बहुत मदद की और सम्मान और गरिमा को बनाए रखा।

दीपशिखा ने बताया किसने की मदद?
दीपशिखा ने बताया कि राकेश रौशन ने पहले ही उनसे सीन को लेकर बात कर ली थी। वह हर चीज को बारीकी से समझा रहे थे क्योंकि मैं न्यूकमर थी और मेरे लिए वो मुश्किल सीन था। सेट पर उस वक्त दीपशिखा की मां भी मौजूद थीं। दीपशिखा ने कहा कि इतना सहूलियत के बावजूद लोगों ने उन्हें गलत समझा और जज किया कि उन्होंने अपने सारे कपड़े हटा दिये थे जबकि ऐसा कुछ भी नहीं था। हालांकि दीपशिखा ने कहा कि उन्हें अपने काम पर गर्व है।
.jpg)
साल 2014 में बिग बॉस में लिया था हिस्सा
दीपशिखा ने साल 2014 में रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 8 में एक कंटेस्टेंट के तौर पर हिस्सा लिया था। उन्होंने फिल्म ये दूरियां के साथ एक फिल्म निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की, जो अगस्त 2011 में रिलीज हुई थी।
0 comments: