Thursday, July 10, 2025

51 साल पहले आई इस Horror फिल्म को देख लोग थिएटर में करने लगे थे उल्टी, 8.2 रेटिंग वाली फिल्म OTT पर उपलब्ध

SHARE

 51 साल पहले आई इस Horror फिल्म को देख लोग थिएटर में करने लगे थे उल्टी, 8.2 रेटिंग वाली फिल्म OTT पर उपलब्ध


कई हॉरर फिल्में ऐसी होती हैं जो अंदर से लोगों की रूह को न सिर्फ कंपा देती है बल्कि उन्हें देखने के बाद रातों की नींद उड़ना तय है। आज हम एक ऐसी ही हॉरर फिल्म के बारे में आपको बता रहे हैं जो 51 साल पहले आई थी। इस मूवी को अच्छे-अच्छे लोग भी अकेले नहीं देख पाएंगे।

ये हॉरर फिल्म रात को सोने नहीं देगी। फोटो- Youtube

 हॉरर फिल्मों को देखते हुए लोगों को कितना भी डर लगे, लेकिन उन्हें देखने का अपना ही एक मजा होता है। कई मेकर्स तो ऐसी डरावनी फिल्में बनाते हैं कि ऐसा लगता है कि पूरी घटना टीवी पर नहीं, बल्कि रियल में घट रही है और कई-कई महीनों तक उस भूत की छवि बन से नहीं जाती है।


आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको एक ऐसी ही हॉरर फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो 51 साल पहले पर्दे पर आई थी। ये फिल्म इतनी ज्यादा डरावनी थी कि इसे सिर्फ 25 थिएटर में रिलीज किया गया, वो भी डर के मारे लोग थिएटर छोड़कर-छोड़कर भागने लगे थे। कौन सी है ये फिल्म, चलिए जानते हैं:


क्या है इस फिल्म की कहानी?

कई लोगों को लगता है कि हॉरर फिल्में देखना कौन सी बड़ी बात है और वह खुद को बहुत बहादुर समझते हैं, उनके लिए भी इस फिल्म को अकेले देखना नामुमकिन है। 1973 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस बेहद खतरनाक हॉरर फिल्म को देखने के बाद कई लोग सदमें में चले गए थे। 51 साल पहले आई इस फिल्म की कहानी एक छोटी बच्ची की है, जो एक आत्मा की गिरफ्त में आ जाती है और उसके बाद वह सभी को इतना डरा देती है कि पादरी को उसे ठीक करने के लिए बुलाना पड़ता है।





Photo Credit- Youtube

इस हॉरर फिल्म के कई पार्ट्स आ चुके हैं। अब तक तो आप समझ गए होंगे कि हम किस फिल्म की बात कर रहे हैं, अगर नहीं, तो आपको बता दें कि ये फिल्म है द एक्सॉर्सिस्ट, जो असल रियल लाइफ इंसिडेंट पर आधारित है। ये इतनी ज्यादा डरावनी थी कि कई आयरलैंड, इंग्लैंड और स्कॉटलैंड सहित कई देशों में तो इसे बैन करने की नौबत भी आ गई थी। इतना ही नहीं इस फिल्म के कुछ सीन देखने के बाद कुछ लोग तो थिएटर में ही बेहोश हो गए थे और कुछ को उल्टी और प्रतिकूल शारीरिक प्रतिक्रियाओं का भी सामना करना पड़ा था।





Photo Credit- Youtube
कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है उपलब्ध?

इसे दुनिया की सबसे ज्यादा डरावनी फिल्म माना जाता है। विलियम फ्रेडकिन के निर्देशन में बनी इस फिल्म को अकेले देखने का बूता आज भी शायद किसी में नहीं है। इस फिल्म को IMDB ने भी 8.2 की रेटिंग दी है।

अगर आपको लगता है कि आप ये मूवी अकेले या किसी के साथ भी देख सकते हैं, तो इसे आप एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। 51 साल पहले आई ये फिल्म नेटफ्लिक्स और प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: