सैयारा (Saiyaara) के म्यूजिक का सचेत टंडन (Sachet Tandon) और परंपरा ठाकुर (Parampara Thakur) भी हिस्सा थे। हाल ही में उन्होंने फिल्म से जुड़ा बिहाइंड द सीन का किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें पता ही नहीं था कि अहान पांडे और अनीत पड्डा फिल्म के लीड स्टार्स हैं।

सैयारा फिल्म 2025 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शुमार हो गई है। फिल्म की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके गाने भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। हाल ही में, सचेत और परंपरा ने सेट से जुड़े कई किस्से शेयर किए हैं।
सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर भी सैयारा की म्यूजिक टीम का हिस्सा रहे हैं। हाल ही में, कपल ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ा किस्सा शेयर किया है और बताया है कि जब वह सैयारा का गाना बना रहे थे, तब तक भी उन्हें नहीं पता था कि अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) फिल्म के लीड स्टार्स थे।
मोहित सूरी संग मिलकर सचेत-परंपरा ने बनाया गाना
सचेत और परंपरा ने हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, "हमें खुशी है कि लोगों को हमारा गाना पसंद आया। यह बहुत अच्छा लग रहा है क्योंकि इस गाने को बनाने में हमें अपनी पूरी टीम के साथ लगभग डेढ़ साल का समय लगा। मोहित (मोहित सूरी) सर पूरे समय हमारे साथ रहे हैं। इरशाद सर भी। यह प्रक्रिया एक-एक करके हुई। हमने धुन बनाई और उन्होंने कुछ बोल लिखे, फिर उन्होंने कुछ लिखा और हमने उनके बोलों पर एक धुन बनाई।"
कपल को नहीं पता था अहान-अनीत हैं लीड स्टार्स
सचेत-परंपरा ने आगे बताया कि पहले उन्हें लगा कि सिर्फ मेल सॉन्ग होगा, लेकिन बाद में फीमेल सॉन्ग को एड किया गया। उन्होंने कहा, "अहान और अनीत का स्टूडियो में होना प्यारी और पागलपन भरी एनर्जी थी। माहौल बहुत अच्छा था। जब हम संगीत बना रहे थे, मोहित सर ने उन दोनों को बुलाया। उस समय उन्होंने हमें नहीं बताया था कि वे कलाकार हैं। हमने 4-5 धुनें बनाई थीं। मोहित ने हमें उन्हें लाइव परफॉर्म करने के लिए कहा।"
Photo Credit - X
रणबीर कपूर जैसा लिप-सिंक कर रहे थे अहान
आगे सचेत ने अहान की तारीफ करते हुए उनकी तुलना रणबीर कपूर से की। उन्होंने कहा, "हमने देखा कि अहान और अनीत हमें देख रहे थे कि हम कैसे गा रहे हैं, कैसे संगीत बना रहे हैं। शायद मोहित सर ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था और वह स्क्रीन पर भी कुछ ऐसा ही चाहते हैं। जिस तरह से वो गाना गा रहे हैं और उनकी बॉडी लैंग्वेज, बहुत अच्छी है। मतलब किसी एक्टर के लिए लिप-सिंक करना और इस तरह से रेप्लिकेट करना कि ऐसा लगे कि वो गा रहे हैं, रेयर है। मैंने जिंदगी में एक बार ऐसा महसूस किया था जब मैंने रणबीर कपूर को देखा था।"
0 comments: