Sunday, July 27, 2025

आप पहले फिल्म देखिए...' Saiyaara एक्टर ने नेपो किड पर राय बनाने को ठहराया गलत, दी एक खास सलाह

SHARE

 आप पहले फिल्म देखिए...' Saiyaara एक्टर ने नेपो किड पर राय बनाने को ठहराया गलत, दी एक खास सलाह


डायरेक्टर मोहित सूरी और सैयारा के दोनों स्टार्स अनीत पड्डा और अहान पांडे इस समय सैयारा की सक्सेस इंजॉय कर रहे हैं। इस बीच सैयारा में अनीत के पिता की भूमिका निभा रहे अभिनेता राजेश कुमार ने हाल ही में दो नए चेहरों के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बताया।

सैयारा के बारे में राजेश कुमार ने क्या कहा (फोटो-इंस्टाग्राम)

 राजेश कुमार इन दिनों अपनी फिल्म 'सैय्यारा'की सफलता का आनंद ले रहे हैं। मोहित सूरी की इस फिल्म से अनीत पड्डा और अहान पांडे ने बॉलीवुड डेब्यू किया था।
इन फिल्म को छोड़ा पीछे

फिल्म में राजेश कुमार ने अनीत पड्डा (वाणी बत्रा) के एक पिता की भूमिका निभाई थी। यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित इस रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। दिलचस्प बात यह है कि नए कलाकारों से सजी इस फिल्म ने अजय देवगन की 'रेड 2', अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' और आमिर खान की 'सितारे जमीन पर'का रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जूम के साथ एक खास बातचीत में, राजेश ने इस फिल्म पर बात की और इसे मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया पर रिएक्ट किया।







नेपो किड्स को लेकर बना लेते हैं धारणा

राजेश ने बताया, "सभी फिल्में एक-दूसरे से अलग थीं, अलग-अलग जॉनर की थीं। इसका एक सकारात्मक पहलू यह है कि बॉलीवुड अब नए कलाकारों के साथ प्रयोग करने के लिए तैयार है। बॉलीवुड आपको यह भी बता रहा है कि नेपो किड्स को लेकर आपने जो धारणा बनाई है, वह बिल्कुल भी सही नहीं है। इसके बजाय, आपको प्रोजेक्ट रिलीज होने के बाद ही प्रतिक्रिया देनी चाहिए।"

हर कोई चाहता है अपनी तरह का मनोरंजन

अभिनेता का मानना है कि दर्शकों को फिल्म रिलीज होने से पहले किसी के बारे में कोई पूर्वाग्रह नहीं रखना चाहिए। "चाहे फिल्म अच्छी हो या बुरी, आप असली परिणाम देखने से पहले किसी के खिलाफ या उसके पक्ष में कोई धारणा नहीं बना सकते। ये तीनों फिल्में हाउसफुल 5, सितारे जमीन पर और रेड 2, मेरे लिए इस मायने में मनोरंजक थीं कि आप हर तरह के दर्शकों को आकर्षित करते हैं क्योंकि हमारे देश की आबादी 144 करोड़ है और हर कोई अपनी तरह का मनोरंजन चाहता है।"





कितना था सैयारा का कलेक्शन?

राजेश का मानना है कि इन फिल्मों ने यह साबित कर दिया है कि लव स्टोरी,रोमांस, कॉमेडी और संवेदनशील विषय एक साथ मौजूद रह सकते हैं। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित, सैयारा 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपनी रिलीज के नौ दिनों में 217.25 करोड़ रुपये की कमाई की।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: