Saturday, August 2, 2025

SHARE
Salman Khan की 'तेरे नाम' में निभाया था भिखारन का रोल, अब बड़ी हस्ती बन गई ये एक्ट्रेस

सलमान खान की फिल्म तेरे नाम में एक भिखारिन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस आज के समय में एक बड़ी हस्ती बन गई हैं। 2002 में उन्होंने भाईजान की फिल्म में छोटे से रोल से पहचान मिली। आइए जानते हैं कि वह इन दिनों क्या कर रही हैं और उनके करियर में टर्निंग प्वाइंट कब आया।

तेरे नाम की ये एक्ट्रेस बन गई है बड़ी हस्ती (Photo Credit- Instagram)

 बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान किसी परिचय के मोहताज नहीं है। उनका स्टारडम इतना ज्यादा है कि एक्टर की फिल्म फैंस की बदौलत 100 करोड़ के क्लब को आसानी से पार कर देती है। इस साल भाईजान की सिकंदर फिल्म रिलीज हुई और इसके जरिए वह कमबैक करने की कोशिश में थे, लेकिन फिल्म सुपरहिट साबित नहीं हो पाई। खैर, आज बात एक्टर की एक पुरानी फिल्म की कर रहे हैं, जिसका नाम हमेशा लोगों की जुबां पर रहता है। यह मूवी तेरे नाम है।

दिग्गज एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की इस फिल्म में काम करने वाले तमाम कलाकारों का जिक्र जरूर होता है। आज बात एक एक्ट्रेस की कर रहे हैं, जिसने फिल्म में भिखारन का रोल निभाया, लेकिन इसके बाद वह बड़ी स्टार बन गई। 2002 में आई इस फिल्म में भिखारिन बनकर भी वह छा गई थीं। दरअसल, यह फिल्म उनके करियर की टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया।

तेरे नाम की ये एक्ट्रेस बन गई है बड़ी हस्ती

यहां हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम राधिका चौधरी (Radhika Chaudhary) है। तेरे नाम फिल्म में एक्ट्रेस ने भिखारिन का किरदार निभाया था। यह रोल छोटा जरूर था, लेकिन इसके जरिए राधिका पूरी दुनिया में सिनेमा प्रेमियों के बीच मशहूर हो गई। खासकर सलमान खान के साथ उनके भावुक सीन ने सभी को इमोशनल कर दिया था। साल 2002 के बाद एक्ट्रेस ने खुद को लाइमलाइट से दूर जरूर कर लिया, लेकिन वह फिर भी एक बड़ी हस्ती बन गई।





Photo Credit- Instagram

दरअसल, राधिका ने इंडस्ट्री में डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई। यही कारण है कि एक्टिंग छोड़ने के बाद भी उनका नाम फिल्मी दुनिया में चर्चा में रहता है।


Photo Credit- Instagram
23 साल बाद इतना बदल गया है राधिका का लुक

एक्ट्रेस का लुक तेरे नाम और वर्तमान में बिल्कुल अलग लगता है। 2002 के बाद राधिका ने किसी हिंदी फिल्म में काम नहीं किया, लेकिन फिर भी उनका दबदा साउथ सिनेमा में साल 2004 तक बना रहा। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया। इसके बाद फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस करना शुरू कर दिया।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: