Saturday, August 2, 2025

National Award जीतने पर किसने Shah Rukh Khan को भेजा लव लेटर? कहा- 'इमोशनल फील हो रहा...'

SHARE
National Award जीतने पर किसने Shah Rukh Khan को भेजा लव लेटर? कहा- 'इमोशनल फील हो रहा...'

33 साल के करियर में शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने पहली बार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया है। अभिनेता ने पहला नेशनल अवॉर्ड जीतने की खुशी जाहिर की और अब एक शख्स ने उन्हें लव लेटर तक भेज डाला। लव लेटर में शाह रुख के लिए इमोशनल बात लिखी।

शाह रुख खान को मिला नेशनल अवॉर्ड। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम


 तीन दशक तक सिनेमा पर राज करने वाले अभिनेता शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने यूं तो कई सुपर-डुपर हिट मूवीज दी हैं, लेकिन 33 साल के करियर में उन्हें कभी नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला। हालांकि, 2023 में रिलीज मूवी जवान के लिए उन्हें पहली बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिलेगा।


शाह रुख खान को जवान मूवी के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिलने वाला है। बीते दिन यानी शुक्रवार को नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2025 (National Films Awards 2025 Winners List) के विनर्स की अनाउंसमेंट हुई जिसमें जवान के नाम दो अवॉर्ड्स रहे। पहला अवॉर्ड बेस्ट एक्टर (शाह रुख खान) और दूसरा चलेया सॉन्ग के लिए बेस्ट फीमेल सिंगर (शिल्पा राव) के लिए मिलेगा।

शाह रुख के लिए खुश एटली

शाह रुख खान को जैसे ही बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड का खिताब मिलने की जानकारी सामने आई, वैसे ही अभिनेता ने अपनी खुशी जाहिर की। अब एक और ने उनके लिए लव लेटर लिख बधाइयां दी हैं। यह शख्स कोई और नहीं बल्कि जवान के डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) हैं। एटली ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाह रुख के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं और उनके लिए एक प्यारा नोट लिखा है।


एटली ने शाह रुख के लिए लिखा लव लेटर

एटली ने कैप्शन में कहा, "धन्य महसूस कर रहा हूं शाह रुख खान सर। मुझे बहुत खुशी है कि आपको हमारी फिल्म जवान के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। आपके सफर का हिस्सा बनना बहुत भावुक और प्रेरणादायक लगता है। मुझ पर भरोसा करने और यह फिल्म देने के लिए धन्यवाद सर। यह आपके लिए मेरा पहला लव लेटर है। आगे और भी बहुत कुछ आना बाकी है सर।"

शाह रुख की तारीफ में बोले डायरेक्टर

एटली ने प्रोड्यूसर गौरी खान समेत जवान की टीम को धन्यवाद किया। उन्होंने फिल्म के संगीत के लिए अनिरुद्ध रविचंद्रन को भी धन्यवाद किया। उन्होंने शिल्पा राव के नेशनल अवॉर्ड जीतने पर कहा, "बहुत, बहुत, बहुत खुश हूं। शिल्पा राव को जवान चलेया के लिए एक और राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर ये मेरी जिंदगी के सबसे अहम पलों में से एक है। शाहरुख सर का आपके आस-पास होना ही मेरे लिए एक बड़ी नेमत है सर। एक फैनबॉय होने के नाते आपके साथ काम करना, एक फिल्म बनाना और उसे शाहरुख के अंदाज में बड़े पैमाने पर पेश करना, ईश्वर का एक सच्चा आशीर्वाद है।"


एटली ने आगे कहा, "आखिरकार ईश्वर इतने दयालु हैं कि उन्होंने हमें हमारी जिंदगी का सबसे खास पल वापस दिया है। इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकता सर। मेरे लिए ये काफी है। मैं आपका सबसे बड़ा फैनबॉय हूं सर। आपसे प्यार करता हूं। आपसे प्यार करता हूं। आपसे प्यार करता हूं। ढेर सारा प्यार सर।"
SHARE

Author: verified_user

0 comments: