एक साल में दीं 25 ब्लॉकबस्टर, 5 बार मिला नेशनल अवॉर्ड, सिनेमा के असली शहंशाह मोहनलाल
Mohanlal मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किया जाएगा। मोहनलाल ने इंडियन सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं उनके करियर में एक ऐसा वक्त भी था जब उन्होंने एक साल में 34 फिल्मों में काम किया था जिनमें से 25 ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

HIGHLIGHTSदादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 से सम्मानित किए जाएंगे मोहनलाल
एक साल में दी थीं 25 ब्लॉबस्टर फिल्में
5 नेशनल अवॉर्ड किए अपने नाम
मलयालम एक्टर मोहनलाल को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड देने की घोषणा की गई है। उनका करियर कई बेहतरीन फिल्मों से भरा रहा, वे सिनेमा के प्रति इतने जुनूनी हैं कि एक वक्त पर उन्होंने एक साल में 25 ब्लॉबस्टर दी थीं।
इस साल दी थी 25 ब्लॉकबस्टर फिल्में
मोहनलाल ने 1986 में 34 फिल्मों में एक्टिंग की थी और इनमें से 25 ब्लॉकबस्टर रही थीं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस वक्त मोहनलाल की उम्र सिर्फ 26 साल थी। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने अपनी पहली फिल्म 1978 में बनाई थी जिसका टाइटल थिरानोट्टम था लेकिन सेंसरशिप की वजह से यह 27 साल बाद जाकर रिलीज हुई थी।
.jpg)
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
5 नेशनल अवॉर्ड किए अपने नाम
सिनेमा जगत में बेहतरीन फिल्में देने और अपनी एक्टिंग के लिए मोहनलाल को 5 नेशनल अवॉर्ड मिले। 1990 (किरीदम) के लिए स्पेशल जूरी अवॉर्ड, 1992 में बेस्ट एक्टर (भारतम), 2000 में फीचर फिल्म (वनप्रस्थानम), 2000 में बेस्ट एक्टर (वनप्रस्थानम) और 2017 में स्पेशल जूरी (जनता गैराज, मुन्थिरिवल्लिकल थलिर्ककुम्बोल, पुलिमुरुगन) के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा मलयालम सुपरस्टार को 2001 में पद्म श्री और 2019 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
.jpg)
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
मोहनलाल की लव स्टोरी
सिनेमा के लिए तो मोहनलाल जुनूनी हैं ही, अपनी पर्सनल लाइफ में भी वे समझौता करना पसंद नहीं करते। जब उन्होंने अपनी लेडी लव सुचित्रा से शादी करनी चाही तो उनकी कुंडली नहीं मिल पाई। इसके बाद मोहनलाल के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया। लेकिन मोहनलाल ने इंतजार किया, कुछ वक्त बाद ज्योतिष ने कहा कि कुंडली मिलान में कुछ भूल हुई है। जब दोबारा कुंडली मिलाई गई तो सबकुछ ठीक निकला और दोनों ने 1988 में शादी कर ली।
.jpg)
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
मोहनलाल की बेहतरीन फिल्में
वैसे तो मोहनलाल ने अपने पूरे करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है लेकिन कुछ बेहतरीन फिल्में यहां हैं जो हमेशा यादगार रहेंगी, जिनमें मंजिल विरिंजा पुक्कल, फुटबॉल, वनप्रस्थानम, भारतम जनता गैराज, किरीदम, मुन्थिरिवल्लिकल थलिर्ककुम्बोल, पुलिमुरुगन, दृष्यम, वेट्टा, शोभराज, पदायनी, चेप्पु, वंदनम, लुसिफर, बिग ब्रदर, ब्रो डैडी, मॉन्सटर, नेरू, बैरोज, एल2: एंपुरान, थेडुरम, कन्नप्पा, ह्रदयपूर्वम शामिल हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों में वृषभा और दृष्यम 3 है।
.jpg)
0 comments: