शो में एड़ा बनकर पेड़ा खा रहा था ये कंटेस्टेंट, घरवालों के सामने उतर गया नकाब, बदलेगा खेल?
विवादित रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) में अभी तक ऐसे कई कंटेस्टेंट्स हैं जिन्होंने अपना असली चेहरा अभी तक नहीं दिखाया है। अब एक कंटेस्टेंट का असली चेहरा सामने आ गया है। एक कंटेस्टेंट ने हाल ही में कुछ ऐसी गलती कि जिसकी वजह से वह बुरी तरह ट्रोल हो गया।

सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस दर्शकों को सिर्फ एंटरटेन नहीं करता है बल्कि सितारों की असली पर्सनैलिटी के बारे में भी पता चलता है। इन दिनों शो का 19वां सीजन चल रहा है और यह दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। शो में कई कंटेस्टेंट्स तो यूं तो शुरू से ही अपना गेम खेल रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे हैं जो एड़ा बनकर पेड़ा खा रहे हैं।
हर हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) घरवालों को रियलिटी चेक देते हैं और उन्हें आगे सही से खेलने के लिए मनोबल बढ़ाते हैं। पिछले हफ्ते फराह खान ने घरवालों की क्लास लगाई थी और अब सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स के चेहरे से नकाब उतारा है। बीते वीकेंड का वार में उन्होंने गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी को राह दिखाया था और रविवार को वह घरवालों के सामने अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) की क्लास लगाएंगे।
सलमान ने अशनूर की लगाई क्लास
शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान अभिषेक बजाज को अकेले खेलने के लिए बोलते हैं और अशनूर की असलीयत घरवालों के सामने लाते हैं। उन्होंने कहा, "जब आपने सेव करने के लिए दो नाम लिए, तब उसमें अभिषेक का नाम नहीं लिया।" वहीं, नेहल ने भी उनके कनेक्शन को फेक बताया जिस पर सलमान ने भी सहमति जाहिर की।
फिर सलमान खान ने अशनूर कौर से पूछा कि कैप्टेंसी टास्क में उन्होंने अभिषेक को जीतने दिया या फिर वह खुद जीते? तब अशनूर ने कबूल किया कि वह खुद जीते। तब उन्होंने आवेज से कही गई बात याद दिलाई। अभिषेक बजाज को सलाह देते हुए भाईजान ने कहा, "इस घर में वक्त आने पर आपको अकेले ही लड़ना है।"
झूठ के लिए ट्रोल हो रही थीं अशनूर कौर
मालूम हो कि नॉमिनेशन टास्क में सभी घरवालों को किसी दो कंटेस्टेंट्स का नाम लेना था जिन्हें वे सेव करना चाहते हैं तो अशनूर ने गौरव और तान्या का नाम लिया था जबकि लोगों को उम्मीद थी कि वह अभिषेक का नाम लेंगी। खुद अभिषेक को भी बुरा लगा था। मगर सब ठीक हो गया था। बाद में कैप्टेंसी टास्क में अशनूर ने आवेज से कहा कि उन्होंने अभिषेक को जीतने दिया। यह झूठ था क्योंकि अभिषेक उनसे पहले ऊपर चढ़ गए थे।
हर हफ्ते वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) घरवालों को रियलिटी चेक देते हैं और उन्हें आगे सही से खेलने के लिए मनोबल बढ़ाते हैं। पिछले हफ्ते फराह खान ने घरवालों की क्लास लगाई थी और अब सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स के चेहरे से नकाब उतारा है। बीते वीकेंड का वार में उन्होंने गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी को राह दिखाया था और रविवार को वह घरवालों के सामने अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) की क्लास लगाएंगे।
सलमान ने अशनूर की लगाई क्लास
शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान अभिषेक बजाज को अकेले खेलने के लिए बोलते हैं और अशनूर की असलीयत घरवालों के सामने लाते हैं। उन्होंने कहा, "जब आपने सेव करने के लिए दो नाम लिए, तब उसमें अभिषेक का नाम नहीं लिया।" वहीं, नेहल ने भी उनके कनेक्शन को फेक बताया जिस पर सलमान ने भी सहमति जाहिर की।
फिर सलमान खान ने अशनूर कौर से पूछा कि कैप्टेंसी टास्क में उन्होंने अभिषेक को जीतने दिया या फिर वह खुद जीते? तब अशनूर ने कबूल किया कि वह खुद जीते। तब उन्होंने आवेज से कही गई बात याद दिलाई। अभिषेक बजाज को सलाह देते हुए भाईजान ने कहा, "इस घर में वक्त आने पर आपको अकेले ही लड़ना है।"
झूठ के लिए ट्रोल हो रही थीं अशनूर कौर
मालूम हो कि नॉमिनेशन टास्क में सभी घरवालों को किसी दो कंटेस्टेंट्स का नाम लेना था जिन्हें वे सेव करना चाहते हैं तो अशनूर ने गौरव और तान्या का नाम लिया था जबकि लोगों को उम्मीद थी कि वह अभिषेक का नाम लेंगी। खुद अभिषेक को भी बुरा लगा था। मगर सब ठीक हो गया था। बाद में कैप्टेंसी टास्क में अशनूर ने आवेज से कहा कि उन्होंने अभिषेक को जीतने दिया। यह झूठ था क्योंकि अभिषेक उनसे पहले ऊपर चढ़ गए थे।
0 comments: