Thursday, September 4, 2025

रिलीज से पहले अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' पर विवाद, हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला

SHARE

 रिलीज से पहले अक्षय कुमार की 'जॉली एलएलबी 3' पर विवाद, हाई कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला



Jolly LLB 3 Release अक्षय कुमार और अरशद वारसी की आगामी फिल्म जॉली एलएलबी 3 इसी महीने सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म को लेकर यूं तो काफी उत्सुकता थी लेकिन इसकी रिलीज पर विवाद हो गया। अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज विवाद पर बड़ा फैसला सुनाया है।


जॉली एलएलबी 3 की रिलीज पर बड़ा फैसला। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

 अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर मूवी जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) रिलीज के लिए तैयार है। मगर फिल्म की रिलीज से पहले ही इस पर विवाद शुरू हो गया और इसके पीछे की वजह फिल्म का एक गाना था।


दरअसल, हाल ही में जॉली एलएलबी 3 का एक गाना 'भाई वकील है' रिलीज किया गया है जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई। इस गाने के विरोध में इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दर्ज कराई गई है जिसमें फिल्म पर न्यायपालिका और कानूनी पेशे को कथित रूप से बदनाम करने का आरोप लगाया गया है। याचिका में फिल्म की रिलीज पर रोक लगााने की मांग की गई।



जॉली एलएलबी 3 की रिलीज पर नहीं लगी रोक

अब इलाहाबाद हाई कोर्ट ने जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3 Release Date) की रिलीज पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया है। न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा और न्यायमूर्ति बृज राज सिंह की खंडपीठ ने कहा कि उन्हें गाने के बोल में या फिर टीजर-ट्रेलर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा है।अदालत ने कहा, "हमें ऐसा कोई आपत्तिजनक मामला नहीं मिला जिससे इस अदालत को हस्तक्षेप करना पड़े। हमने भाई वकील है गाने के बोल भी पढ़े हैं और हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे सच्चे वकीलों के कानूनी पेशे में बाधा आए।"






Photo Credit - X
क्या था पूरा मामला?

हुआ यूं कि पिछले महीने जॉली एलएलबी 3 के खिलाफ अक्षय कुमार और अरशद वारसी को वकील वाजिद खान बिडकर ने एक नोटिस भेजा और दावा किया कि फिल्म के जरिए न्याय व्यवस्था और अदालती कार्यवाही का मजाक उड़ाया जा रहा है। इसी मामले में हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।






Photo Credit - X
कब रिलीज होगी जॉली एलएलबी 3?

सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म जॉली एलएलबी 3 इसी साल 19 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। इस बार अरशद वारसी और अक्षय कुमार एक साथ कोर्ट में अपनी-अपनी दलीलें देते हुए नजर आएंगे। दोनों के बीच कौन असली जॉली है, इस पर भी मामला गरमाने वाला है। कॉमेडी लीगल ड्रामा को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता है।
SHARE

Author: verified_user

0 comments: